वाजे ने अदालत से जेल में प्रोटीन से भरपूर भोजन एवं मासांहार की अनुमति मांगी

By भाषा | Updated: December 14, 2021 22:09 IST2021-12-14T22:09:45+5:302021-12-14T22:09:45+5:30

Waje seeks permission from the court for protein-rich food and non-vegetarian food in jail | वाजे ने अदालत से जेल में प्रोटीन से भरपूर भोजन एवं मासांहार की अनुमति मांगी

वाजे ने अदालत से जेल में प्रोटीन से भरपूर भोजन एवं मासांहार की अनुमति मांगी

मुंबई, 14 दिसंबर एंतीलिया प्रकरण और मनसुख हत्या कांड में मुख्य आरोपी मुंबई के बर्खास्त पुलिस अधिकारी सचिन वाजे ने अपने स्वास्थ्य की स्थिति का हवाला देते हुए मंगलवार को विशेष एनआईए अदालत से जेल अधिकारियों को उन्हें प्रोटीन से भरपूर और मांसाहारी भोजन करने की अनुमति संबंधी निर्देश देने की अपील की। वाजे ने कहा कि उन्हें कई बीमारियां हैं।

फिलहाल न्यायिक हिरासत में चले रहे वाजे नवी मुंबई की तलोजा जेल में हैं। इस साल सितंबर में उनके हृदय की सर्जरी हुई थी। उनके आवदेन के अनुसार उन्हें हृदय, पेट संबंधी रोग और अन्य बीमारियां भी हैं।

अपनी अर्जी में वाजे ने अदालत से जेल अधिकारियों को उन्हें प्रोटीन से भरपूर और मांसाहारी भोजन खाने देने का निर्देश देने का अनुरोध किया है।

उन्होंने यह भी अनुरोध किया कि उनकी बाइपास सर्जरी हो चुकी है , इसलिए फोलोअप के लिए उन्हें किसी निजी अस्पताल के डॉक्टर के पास भेजा जाए। उन्होंने अस्पतालों में दंत और नेत्र उपचार के लिए भी अदालत से अनुमति मांगी।

उनकी अन्य मांगों में दाढ़ी काटने एवं मूंछें काटने-छांटने के लिए अपना किट इस्तेमाल करने की अनुमति शामिल है।

इस साल 25 फरवरी को दक्षिण मुंबई में उद्योगपति मुकेश अंबानी के निवास एंतीलिया के समीप एक एसवीयू पाया गया था जिसमें विस्फोटक सामग्री थी। इसी मामले की जांच के दौरान वाजे को गिरफ्तार किया गया।

ठाणे के व्यापारी एवं इस एसयूवी के मालिक मनसुख हिरण पांच मार्च को ठाणे में एक नाले में मृत पाये गये थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Waje seeks permission from the court for protein-rich food and non-vegetarian food in jail

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे