अरुणाचल प्रदेश में चुनिंदा सरकारी स्कूलों में वीसैट लगाया जाएगा

By भाषा | Updated: January 21, 2021 22:48 IST2021-01-21T22:48:11+5:302021-01-21T22:48:11+5:30

VSAT will be installed in select government schools in Arunachal Pradesh | अरुणाचल प्रदेश में चुनिंदा सरकारी स्कूलों में वीसैट लगाया जाएगा

अरुणाचल प्रदेश में चुनिंदा सरकारी स्कूलों में वीसैट लगाया जाएगा

ईटानगर, 21 जनवरी अरुणाचल प्रदेश सरकार ने चुनिंदा सरकारी स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई की सुविधा प्रदान करने के लिये वेरी स्मॉल अपर्चर टर्मिनल (वीसैट) लगाने का फैसला किया है।

एक अधिकारी ने कहा कि पायलट प्रोजेक्ट के तहत 50 से अधिक वीसैट लगाए जाएंगे, जिनमें 100 से ज्यादा स्कूलों को जोड़ने की क्षमता होगी।

राज्य के मुख्य सचिव नरेश कुमार ने बृहस्पतिवार को स्कूल शिक्षा उपायुक्तों और उप निदेशकों के साथ वीडियो कांफ्रेंस के जरिये बैठक की और उन्हें उपलब्ध तकनीकों का इस्तेमाल कर स्कूलों में समर्पित कक्षाएं लगाने के लिये कहा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: VSAT will be installed in select government schools in Arunachal Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे