चंडीगढ़ः हरियाणा के नौ जिलों में सरपंचों के चुनाव के लिए आज दूसरे चरण के तहत मतदान होगा। हरियाणा राज्य निर्वाचन आयुक्त धनपत सिंह ने शुक्रवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि नौ जिलों में सरपंचों और पंचों के चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गई है। इन जिलों में दूसरे चरण के तहत शनिवार को मतदान होगा।
धनपत सिंह ने बताया कि अंबाला, चरखी दादरी, गुरुग्राम, करनाल, कुरुक्षेत्र, रेवाड़ी, रोहतक, सिरसा और सोनीपत जिलों के 57 ब्लॉक में 2,683 सरपंचों और 25,655 पंच पदों के लिए 12 नवंबर को मतदान होगा। मतदान सुबह सात बजे से शुरू होकर शाम छह बजे तक चलेगा।
राज्य निर्वाचन आयुक्त ने एक बयान में कहा कि जिन नौ जिलों में दूसरे चरण का मतदान होना है, वहां सुरक्षा और अन्य सुविधाओं से जुड़ी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराने के लिए सभी उपायुक्तों, पुलिस अधीक्षकों और संबंधित पर्यवेक्षकों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
भाषा इनपुट के साथ