वीर दास ने अमेरिकी अभिनेत्री व्हिटनी कमिंग्स को शाहरुख खान का परिचय दिया, दुनिया का सबसे बड़ा सितारा बताया

By भाषा | Updated: December 2, 2021 19:28 IST2021-12-02T19:28:19+5:302021-12-02T19:28:19+5:30

Vir Das introduces Shah Rukh Khan to American actress Whitney Cummings, calls the world's biggest star | वीर दास ने अमेरिकी अभिनेत्री व्हिटनी कमिंग्स को शाहरुख खान का परिचय दिया, दुनिया का सबसे बड़ा सितारा बताया

वीर दास ने अमेरिकी अभिनेत्री व्हिटनी कमिंग्स को शाहरुख खान का परिचय दिया, दुनिया का सबसे बड़ा सितारा बताया

मुंबई, दो दिसंबर सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में कॉमेडियन वीर दास अमेरिकी अभिनेत्री व्हिटनी कमिंग्स को बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान, उनकी प्रसिद्धी व प्रशंसकों के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

दास हाल में ‘कमिंग्स गुड फॉर यू’ पोडकास्ट में दिखे थे और उन दोनों की बातचीत में अचानक से खान व भारत और दुनियाभर में उनकी लोकप्रियता का जिक्र आ गया।

कमिंग्स ने गूगल से खान का फोटो निकाला तो दास ने कहा, “ यह दुनिया के सबसे बड़े स्टार हैं। हर चीज में, चाहे प्रशंसकों की संख्या हो, चाहे पहुंच हो।”

कॉमेडियन ने कहा “ हर रविवार को उनके घर के बाहर 10,000 लोग इंतजार करते मिलेंगे।”

दास ने फिर बताया कि ‘किंग खान’ के नाम से मशहूर अभिनेता क्यों लोगों, खासकर महिलाओं में इतने लेकप्रिय हैं।

उन्होंने कमिंग्स से कहा, “ वह रोमांटिक हीरो हैं। जिस तरह शाहरुख खान एक महिला के साथ रोमांस करते है, इस तरह कोई दूसरा नहीं कर सकता है। आप लोगों को यह कहते पाएंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Vir Das introduces Shah Rukh Khan to American actress Whitney Cummings, calls the world's biggest star

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे