महोबा के एक गांव में दो पक्षों में हिंसक झड़प, 13 लोग घायल

By भाषा | Updated: December 28, 2020 10:23 IST2020-12-28T10:23:14+5:302020-12-28T10:23:14+5:30

Violent clash on two sides in a village in Mahoba, 13 injured | महोबा के एक गांव में दो पक्षों में हिंसक झड़प, 13 लोग घायल

महोबा के एक गांव में दो पक्षों में हिंसक झड़प, 13 लोग घायल

महोबा (उप्र), 28 दिसंबर महोबा जिले के श्रीनगर थाना क्षेत्र के इमिलिया गांव में तीन महीने पहले एक नाबालिग लड़की से कथित छेड़छाड़ के मामले को लेकर रविवार को दो पक्षों में हुई हिंसक झड़प में 13 लोग घायल हो गए।

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) राजेन्द्र कुमार गौतम ने सोमवार को बताया, ‘‘श्रीनगर थाना क्षेत्र के इमिलिया गांव में रविवार शाम दो पक्षों में हिंसक झड़प हुई। दोनों पक्षों के लोगों ने धारदार हथियारों और लाठी-डंडों से एक दूसरे पर वार किया। घटना में 13 लोग घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।’’

नगर पुलिस उपाधीक्षक कालू सिंह ने बताया, ‘‘तीन महीने पहले एक नाबालिग लड़की से कथित छेड़छाड़ के मामले को लेकर मलखान और आशाराम के बीच विवाद चल रहा था। आशाराम के खेत में कुछ लोग रविवार को शराब पीने के बाद मलखान को अपशब्द कहने लगे। बगल के खेत में काम कर रहे मलखान के बेटों ने विरोध किया, जिसके बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर धारदार हथियार और लाठी-डंडों से हमला किया।’’

जिला अस्पताल के आपातकालीन चिकित्सक डॉ. के.डी. गुप्ता ने बताया कि घायलों में दो लोगों की हालत ज्यादा खराब थी, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए दूसरे अस्पताल में भेजा गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Violent clash on two sides in a village in Mahoba, 13 injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे