घुड़दौड़ के दौरान कोविड-19 नियमों का उल्लंघन, मामले दर्ज

By भाषा | Updated: April 24, 2021 19:27 IST2021-04-24T19:27:36+5:302021-04-24T19:27:36+5:30

Violation of Kovid-19 rules during horse racing, cases registered | घुड़दौड़ के दौरान कोविड-19 नियमों का उल्लंघन, मामले दर्ज

घुड़दौड़ के दौरान कोविड-19 नियमों का उल्लंघन, मामले दर्ज

पलक्कड़, 24 अप्रैल केरल पुलिस ने कोविड-19 स्वास्थ्य नियमों का उल्लंघन कर यहां नजदीक में हुई घुड़दौड़ के संबंध में 200 से अधिक लोगों के खिलाफ शनिवार को मामले दर्ज किए।

पुलिस ने कहा कि उसने तीन मामले दर्ज किये हैं। इनमें से एक मामला आयोजकों, दूसरा मामला करीब 20 प्रतियोगियों और तीसरा मामला लगभग 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज किया गया है, जो केरल-तमिलनाडु सीमा के निकट थातामंगलम गांव में एक मंदिर के पास इकट्ठा हुए थे।

पुलिस ने 'पीटीआई-भाषा' से कहा, ''हमने स्वास्थ्य नियमों के उल्लंघन को लेकर मंदिर समिति के सदस्यों को पहले ही आगाह किया था और उन्होंने आश्वासन दिया था कि यह द्विवार्षिक घुड़दौड़ केवल सांकेतिक तरीके से आयोजित की जाएगी। लेकिन किसी तरह 50 से अधिक घोड़े और प्रतियोगी उस स्थान पर पहुंच गए और दौड़ शुरू हो गई। हमने तत्काल कार्यक्रम को रोककर भीड़ को तितर-बितर कर दिया।''

पुलिस ने कहा कि मंदिर अधिकारियों ने एक मई को 60 हाथियों की एक पारंपरिक दौड़ आयोजित करने की भी अनुमित मांगी थी, लेकिन जिला अधिकारियों ने केवल 10 हाथियों की अनुमति दी है।

पुलिस ने कहा ,''हम हाथी दौड़ को लेकर भी आयोजकों को नोटिस जारी कर आगाह करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Violation of Kovid-19 rules during horse racing, cases registered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे