पानी की समस्या को लेकर रास्ता जाम कर रहे ग्रामीणों ने किया पुलिस पर पथराव, चार पुलिसकर्मी घायल

By भाषा | Published: June 1, 2021 02:03 PM2021-06-01T14:03:42+5:302021-06-01T14:03:42+5:30

Villagers who were blocking the way due to water problem pelted stones at police, injured four policemen | पानी की समस्या को लेकर रास्ता जाम कर रहे ग्रामीणों ने किया पुलिस पर पथराव, चार पुलिसकर्मी घायल

पानी की समस्या को लेकर रास्ता जाम कर रहे ग्रामीणों ने किया पुलिस पर पथराव, चार पुलिसकर्मी घायल

फिरोजाबाद (उत्तर प्रदेश), एक जून फिरोजाबाद जिले के नारखी क्षेत्र में मंगलवार को पानी की समस्या को लेकर रास्ता जाम कर रहे ग्रामीणों ने रोके जाने पर पुलिस पर पथराव किया। इस घटना में प्रभारी निरीक्षक समेत चार पुलिसकर्मी घायल हो गए।

अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अखिलेश नारायण ने बताया कि नारखी थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव में सुबह पानी की समस्या को लेकर कुछ ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया।

उन्होंने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाने का प्रयास किया और नहीं मानने पर उन्हें खदेड़ दिया, इससे नाराज ग्रामीणों ने पुलिस दल पर पथराव कर दिया जिसमें थाने के प्रभारी निरीक्षक, एक दारोगा और दो सिपाही घायल हो गए।

नारायण ने बताया कि पुलिसकर्मियों को मामूली चोटें आई हैं। घायलों का चिकित्सकीय परीक्षण कराया जा रहा है। गांव में बड़े पैमाने पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और मौके पर शांति व्याप्त है।

उन्होंने बताया कि पानी की समस्या का जो कारण सामने आया है उसके अनुसार पिपराली गांव से पहाड़पुर को टंकी के जरिए पाइप लाइन से पानी की आपूर्ति की जा रही थी। पाइप लाइन टूटने के कारण पिछले तीन दिन से आपूर्ति बाधित थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Villagers who were blocking the way due to water problem pelted stones at police, injured four policemen

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे