कोविड-19 रोधी टीका लगाने पहुंची टीम को जींद में ग्रामीणों ने लौटाया

By भाषा | Updated: March 27, 2021 18:36 IST2021-03-27T18:36:11+5:302021-03-27T18:36:11+5:30

Villagers returned to Jind to reach Kovid-19 anti vaccine vaccine | कोविड-19 रोधी टीका लगाने पहुंची टीम को जींद में ग्रामीणों ने लौटाया

कोविड-19 रोधी टीका लगाने पहुंची टीम को जींद में ग्रामीणों ने लौटाया

जींद, 27 मार्च जींद के खरकभूरा गांव में कोविड-19 रोधी टीका लगाने पहुंची स्वास्थ्य विभाग की एक टीम को ग्रामीणों ने यह कहते हुए वापस भेज दिया कि गांव के लोगों को टीके की जरूरत नहीं है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उचाना नागरिक अस्पताल के प्रभारी डॉ. सुशील गर्ग ने बताया कि डॉ. भारत की अगुवाई में टीम खरकभूरा गांव में 150 टीके लेकर गई थी। टीम द्वारा यहां 26 लोगों को कोविड-19 रोधी टीका लगाने के बाद ग्रामीण एकत्रित हो गए और टीम को वापस भेज दिया।

ग्रामीणों ने टीका लगाने आई टीम का विरोध करते हुए कहा कि गांव के लोगों को टीके की जरूरत नहीं है और गांव में टीका लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम न आए। ग्रामीणों ने टीके को लेकर कई तरह की आशंकाएं जताते हुए कहा कि भविष्य में अगर टीम दोबारा आई तो वे फिर से विरोध करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Villagers returned to Jind to reach Kovid-19 anti vaccine vaccine

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे