छत्तीसगढ़ में हाथी के हमले में ग्रामीण की मौत

By भाषा | Updated: August 11, 2021 14:11 IST2021-08-11T14:11:58+5:302021-08-11T14:11:58+5:30

Villager killed in elephant attack in Chhattisgarh | छत्तीसगढ़ में हाथी के हमले में ग्रामीण की मौत

छत्तीसगढ़ में हाथी के हमले में ग्रामीण की मौत

रायगढ़, 11 अगस्त छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में जंगली हाथी के हमले में एक ग्रामीण की मौत हो गई है। रायगढ़ जिले के वन विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बुधवार को बताया कि जिले के धरमजयगढ़ वन परिक्षेत्र के ओंगना गांव में जंगली हाथी के हमले में ग्रामीण मोहितराम यादव (39) की मौत हो गई। धरमजयगढ़ के वन मंडल अधिकारी एस मानविषगन ने बताया कि वन विभाग को जानकारी मिली है कि बुधवार तड़के करीब तीन बजे ओंगना गांव में मोहितराम लघुशंका के लिए घर से बाहर निकला तब उसका सामना हाथी से हो गया।

मानविषगन ने बताया कि इस दौरान हाथी ने मोहित राम को अपनी सूंड से उठा लिया और पटक—पटक कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। उन्होंने बताया कि अन्य ग्रामीण मोहित राम को अस्पताल ले जाने की तैयारी कर रहे थे लेकिन उसकी मौत हो गई। वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना के बाद आज सुबह विभाग का दल घटनास्थल पहुंचा और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

उन्होंने बताया कि मोहित राम की पत्नी मीरा यादव को तत्कालिक सहायता के रूप में 25 हजार रुपए प्रदान किए गए हैं। विभाग ने मामला दर्ज कर लिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Villager killed in elephant attack in Chhattisgarh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे