तिरुवनंतपुरम, सात फरवरी केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से यह सुनिश्चित करने के लिए दखल देने की मांग की कि पर्यावरण मंत्रालय द्वारा पारिस्थितिकी की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्रों की अधिसूचना जारी करने के दौरान वायनाड वन्यजीव अभयारण्य के आसपास के घने रिहायशी क्षेत्रों को उसके दायरे से बाहर रखा जाए।
मुख्यमंत्री ने मोदी को लिखे पत्र में कहा कि अभयारण्य के आसपास रहने वाले लोगों की आशंका उन्हें वाजिब लगती है, ऐसे में इस बात पर विचार करते हुए उन्हें दखल देना चाहिए एवं मंत्रालय को मामले पर शीघ्र सुनवाई करने का निर्देश देना चाहिए।
उन्होंने कहा कि अभयारण्य के आसपास थोलपेट्टी, कट्टक्कुलम, पनवली, कुरुक्कानमूला, चालीगढ़ा और कप्पीस्टोर, चीयाम्बाम, मूडाकोल्ली, चीराल को अधिसूचना से बाहर रखने की जरूरत है, अन्य लोगों की जिंदगी प्रभावित होगी क्योंकि उनके पास जीविका के मामूली साधन हैं।
इस पत्र की प्रतियां यहां मीडिया को उपलब्ध करायी गयीं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।