सतर्कता ब्यूरो के अधिकारियों ने भाजपा नेता अब्दुल्लाकुट्टी का बयान दर्ज किया

By भाषा | Updated: June 4, 2021 17:09 IST2021-06-04T17:09:13+5:302021-06-04T17:09:13+5:30

Vigilance Bureau officials recorded the statement of BJP leader Abdullakutty | सतर्कता ब्यूरो के अधिकारियों ने भाजपा नेता अब्दुल्लाकुट्टी का बयान दर्ज किया

सतर्कता ब्यूरो के अधिकारियों ने भाजपा नेता अब्दुल्लाकुट्टी का बयान दर्ज किया

कन्नूर, चार जून सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (वीएसीबी) के अधिकारियों ने कन्नूर में मशहूर सेंट एंजेलो फोर्ट में आयोजित किए गए एक कार्यक्रम में कथित भ्रष्ट्राचार से जुड़े मामले में शुक्रवार को भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ए पी अब्दुल्लाकुट्टी का बयान दर्ज किया।

सतर्कता अधिकारी कन्नूर के पास पल्लीकुन्नु में अब्दुल्लाकुट्टी के आवास पहुंचे और उनका बयान दर्ज किया।

भाजपा नेता ने भ्रष्टाचार को लेकर सतर्कता ब्यूरो की जांच का स्वागत किया और कहा कि कार्यक्रम के संबंध में जिन लोगों ने वित्तीय गड़बड़ियां की हैं उन्हें दंडित किया जाना चाहिए।

कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूडीएफ सरकार के दौरान मार्च 2016 में जिला पर्यटन प्रचार परिषद (डीटीपीसी) द्वारा करीब चार करोड़ रुपये की लागत से 'लाइट एंड साउंड' कार्यक्रम शुरू किया गया था।

कार्यक्रम के प्रस्ताव का विचार अब्दुल्लाकुट्टी ने रखा था तब वह कन्नूर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक थे।

बाद में वह कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हो गये थे।

सतर्कता अधिकारियों ने बताया कि पर्यटन को बढ़ावा देने के इरादे से कन्नूर में 'लाइट एंड साउंड' कार्यक्रम के आयोजन के लिए आवंटित कोष में कथित अनियमितता के संबंध में शुरू की गयी प्राथमिक जांच के तहत अब्दुल्लाकुट्टी का बयान दर्ज किया गया।

भाजपा नेता ने पत्रकारों से कहा कि उन्हें कार्यक्रम के आयोजन में भी भ्रष्टाचार की आशंका है और उन्होंने सरकार से इस संबंध में विस्तृत जांच का अनुरोध किया।

अब्दुल्लाकुट्टी ने कहा कि बतौर विधायक उन्होंने कार्यक्रम के आयोजन का प्रस्ताव दिया था लेकिन वित्तीय प्रबंधन में उनकी कोई भूमिका नहीं थी।

यह बहुचर्चित कार्यक्रम राज्य विधानसभा चुनाव से महज एक महीना पहले उद्घाटन के बाद ही बंद हो गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Vigilance Bureau officials recorded the statement of BJP leader Abdullakutty

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे