Video: चीन को संदेश, सुखोई-30 एमकेआई, मिग-29 फाइटर प्लेन और अपाचे हेलिकॉप्टर का भारत-चीन बॉर्डर पर ऑपरेशन

By स्वाति सिंह | Published: July 4, 2020 09:25 PM2020-07-04T21:25:15+5:302020-07-04T21:25:15+5:30

पूर्वी-लद्दाख के गलवान घाटी में भारत और चीन की हिंसक झड़प के बाद भारत ने कमर कस ली है। सीमा पर मिग, सुखोई और हरक्युलिस विमान पहले से तैनात थे लेकिन अब अकसर ये सीमा के पास उड़ान भरते देखे गए।

Video: Sukhoi-30 MKI, MiG-29 fighter plane and Apache helicopter operating on India-China border | Video: चीन को संदेश, सुखोई-30 एमकेआई, मिग-29 फाइटर प्लेन और अपाचे हेलिकॉप्टर का भारत-चीन बॉर्डर पर ऑपरेशन

भारत ने सीमा पर अपने विमान तैनात कर दिए।

Highlights सीमा पर सुखोई-30, एमकेआई और मिग-29 फाइटर प्लेन ने उड़ान भरी।भारतीय सेना चीन सीमा पर एयर ऑपरेशन कर रही है। 

नई दिल्ली: भारतीय वायुसेना ने फिर एक बार चीन से सटी सीमा पर ताकत दिखाई है। सीमा पर सुखोई-30, एमकेआई और मिग-29 फाइटर प्लेन ने उड़ान भरी। यहां एयरफोर्स के सुखोई Su-30MKI और मिग 29 विमानों के साथ अपाचे हेलिकॉप्टर भी सीमा पर उड़ान भरते नजर आए। भारतीय सेना चीन सीमा पर एयर ऑपरेशन कर रही है। 

बता दें कि पूर्वी-लद्दाख के गलवान घाटी में भारत और चीन की हिंसक झड़प के बाद भारत ने कमर कस ली है। जिसके बाद भारत ने सीमा पर अपने विमान तैनात कर दिए। सीमा पर मिग, सुखोई और हरक्युलिस विमान पहले से तैनात थे लेकिन अब अकसर ये सीमा के पास उड़ान भरते देखे गए। ख़बरों कि मानें तो तीनों सेनाओं से किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा गया है।

इस मौके पर एक स्क्वाड्रन लीडर ने कहा, 'सभी बेस पर भारतीय वायुसेना पूरी तरह से तैयार है और किसी भी चुनौती का सामना कर सकती है। उन्होंने कहा, जवानों का जोश हमेशा हाइ रहता है औऱ आसमान की ऊंचाइयों को छूने के लिए वे तैयार रहते हैं। 

प्रधानमंत्री मोदी ने एक दिन पहले ही किया है लद्दाख का दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन और भारत की सेनाओं में गतिरोध के बीच शुक्रवार को पूर्वी लद्दाख का औचक दौरा कर सैनिकों से मुलाकात की।  मोदी ने लेह का दौरा किया जहां उन्होंने सेना, वायु सेना और आईटीबीपी के जवानों के साथ बातचीत की। मोदी के साथ प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत और सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे भी थे। मोदी ने कहा कि विस्तारवाद का दौर समाप्त हुआ और भारत के शत्रुओं ने उसके सशस्त्र बलों के ‘कोप और क्रोध’ को देख लिया है।

15 जून को हुई झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हुए थे

15 जून को लद्दाख की गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच झड़प हुई थी। इसमें भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे। चीन के 40 से अधिक सैनिक मारे गए थे। हालांकि, चीन ने अभी तक अपने मारे गए सैनिकों की संख्या नहीं बताई है।

Web Title: Video: Sukhoi-30 MKI, MiG-29 fighter plane and Apache helicopter operating on India-China border

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे