विजय दिवस भावी पीढ़ियों के लिए आदर्श प्रस्तुत करता रहेगा: उप राष्ट्रपति

By भाषा | Updated: December 16, 2020 12:41 IST2020-12-16T12:41:59+5:302020-12-16T12:41:59+5:30

Victory Day will continue to provide model for future generations: Vice President | विजय दिवस भावी पीढ़ियों के लिए आदर्श प्रस्तुत करता रहेगा: उप राष्ट्रपति

विजय दिवस भावी पीढ़ियों के लिए आदर्श प्रस्तुत करता रहेगा: उप राष्ट्रपति

नयी दिल्ली, 16 दिसंबर उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने 1971 के युद्ध के शहीदों को बुधवार को श्रद्धांजलि दी और कहा कि विजय दिवस का देश की भावी पीढ़ियों के लिए राष्ट्र निष्ठा का आदर्श प्रस्तुत करता रहेगा।

उप राष्ट्रपति सचिवालय की ओर से किए गए ट्वीट के मुताबिक, नायडू ने कहा, ‘‘आज विजय दिवस के ऐतिहासिक अवसर पर भारतीय सेनाओं के शौर्य और पराक्रम को सादर नमन। 1971 के भारत-पाक युद्ध के अमर शहीदों व उनके परिजनों के त्याग को कृतज्ञ नमन!’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह दिन भारत के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में अंकित रहेगा, भावी पीढ़ियों के लिए राष्ट्र निष्ठा का आदर्श प्रस्तुत करता रहेगा।’’

गौरतलब है कि 16 दिसंबर भारत में विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी दिन पाकिस्तान के खिलाफ 1971 में भारत को जीत मिली थी, जिसके फलस्वरूप एक देश के रूप में बांग्लादेश अस्तित्व में आया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Victory Day will continue to provide model for future generations: Vice President

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे