Vice Presidential Election 2025: एनडीए संसदीय दल की बैठक, सीपी राधाकृष्णन को बधाई, पीएम मोदी ने किया सम्मानित, देखिए वीडियो
By सतीश कुमार सिंह | Updated: August 19, 2025 11:29 IST2025-08-19T10:46:53+5:302025-08-19T11:29:37+5:30
Vice Presidential Election 2025: किरेन रीजीजू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विपक्ष समेत सभी दलों से सी पी राधाकृष्णन को सर्वसम्मति से उपराष्ट्रपति चुनने की अपील की।

Vice Presidential Election 2025
नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनडीए संसदीय दल की बैठक में महाराष्ट्र के राज्यपाल और उपराष्ट्रपति पद के लिए एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन को बधाई दी। उपराष्ट्रपति पद के लिए एनडीए उम्मीदवार सी. पी. राधाकृष्णन को दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी की उपस्थिति में एनडीए संसदीय दल की बैठक में सम्मानित किया गया। महाराष्ट्र के राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पहुंचे और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के नेताओं से मुलाकात की थी।
#WATCH | Delhi: Prime Minister Narendra Modi felicitates Maharashtra Governor and NDA candidate for Vice Presidential post, CP Radhakrishnan, at the meeting of NDA Parliamentary Party pic.twitter.com/GvfTU63AV0
— ANI (@ANI) August 19, 2025
#WATCH | NDA candidate for Vice President post C. P. Radhakrishnan felicitated at NDA Parliamentary Party meeting, in the presence of PM Modi, in Delhi pic.twitter.com/aWYWmElxsH— ANI (@ANI) August 19, 2025
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सी. पी. राधाकृष्णन को मंगलवार को सत्तारूढ़ गठबंधन के सांसदों की एक बैठक में सम्मानित किया गया। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कई केंद्रीय मंत्री समेत शीर्ष नेता मौजूद थे। राधाकृष्णन उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए अपना नामांकन बुधवार को दाखिल कर सकते हैं।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राजग को लोकसभा और राज्यसभा के सांसदों वाले निर्वाचक मंडल में पूर्ण बहुमत प्राप्त है, ऐसे में राधाकृष्णन की जीत तय मानी जा रही है। इस बीच, विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस) से संकेत मिल रहे हैं कि वह अपना उम्मीदवार उतारेगा और चुनाव लड़ेगा।
यह मुलाकात सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) द्वारा राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने के एक दिन बाद हुई है। भाजपा के भूपेंद्र यादव, प्रहलाद जोशी और किरेन रीजीजू तथा तेलुगू देशम पार्टी के के राममोहन नायडू सहित कई मंत्रियों ने राधाकृष्णन का यहां स्वागत किया। राजग ने प्रचार अभियान के सिलसिले में कई बैठकें आयोजित करने की योजना बनाई है।
Delhi | Andhra Pradesh IT & HRD Minister Nara Lokesh, along with senior TDP leaders and MPs, met NDA Vice Presidential candidate CP Radhakrishnan in New Delhi yesterday and extended warm wishes on behalf of the party.
— ANI (@ANI) August 19, 2025
(Source: TDP) pic.twitter.com/FjfRWE7OEr
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राधाकृष्णन 20 अगस्त को अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं। इस दौरान मोदी और उनके कई कैबिनेट सहयोगियों के अलावा भाजपा और उसके सहयोगी दलों द्वारा शासित कई राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री भी शामिल हो सकते हैं। तमिलनाडु भाजपा के पूर्व अध्यक्ष एवं दो बार लोकसभा सदस्य रह चुके राधाकृष्णन ने मोदी से मुलाकात की।
इस मुलाकात के बाद मोदी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘सी. पी. राधाकृष्णन जी से मिला। राजग की तरफ से उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने पर उन्हें शुभकामनाएं दीं। जनसेवा के लंबे अनुभव और विभिन्न क्षेत्रों में उनकी विशेषज्ञता हमारे देश को समृद्ध बनाएगी। वह पहले की तरह ही समर्पण और दृढ़ निश्चय के साथ देश की सेवा करते रहें।’’
संख्या बल के लिहाज से राजग की मजबूती ने राधाकृष्णन की जीत निश्चित बना दी है। लेकिन सत्तारूढ़ गठबंधन के प्रबंधक उनके पक्ष में अधिकतम समर्थन जुटाने के लिए पुरज़ोर कोशिश कर रहे हैं ताकि एक राजनीतिक संदेश दिया जा सके, जबकि ‘इंडिया’ गठबंधन के कुछ दलों ने संकेत दिया है कि वे अपना उम्मीदवार घोषित कर मुकाबला सुनिश्चित करेंगे।