नयी दिल्ली, पांच मार्च उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने शुक्रवार को आंध्रप्रदेश के तिरूमाला में भगवान वेंकटेश्वर के मंदिर में अपनी पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ पूजा-अर्चना की।
उपराष्ट्रपति सचिवालय ने ट्वीट किया कि नायडू ने शांति और समृद्धि तथा भारत और विश्व के लोगों की खुशहाली के लिए प्रार्थना की।
अधिकारियों ने कहा कि प्रोटोकॉल को त्यागते हुए उपराष्ट्रपति सामान्य वैकुंठम लाइन से मंदिर में गए। प्रोटोकॉल के तहत वह सीधे ‘महा द्वारम’ से अंदर जा सकते थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।