उपराष्ट्रपति ने चोपड़ा, पूनिया को ओलंपिक में पदक जीतने पर बधाई दी
By भाषा | Updated: August 7, 2021 19:16 IST2021-08-07T19:16:38+5:302021-08-07T19:16:38+5:30

उपराष्ट्रपति ने चोपड़ा, पूनिया को ओलंपिक में पदक जीतने पर बधाई दी
नयी दिल्ली, सात अगस्त उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने शनिवार को एथलीट नीरज चोपड़ा और बजरंग पूनिया को तोक्यो ओलंपिक में पदक जीतने के लिए बधाई दी।
चोपड़ा ने भाला फेंक प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता जबकि पूनिया ने फ्रीस्टाइल कुश्ती में कांस्य पदक जीता। उपराष्ट्रपति सचिवालय ने नायडू के हवाले से ट्वीट किया, ‘‘अद्भुत प्रदर्शन। तोक्यो ओलंपिक की भाला फेंक प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत कर इतिहास रचने वाले नीरज चोपड़ा को हार्दिक बधाई। आपने ट्रैक एंड फील्ड खेलों में पहला स्वर्ण पदक जीत कर, देश को गौरवान्वित किया है। पूरा देश आज आपकी सफलता पर गर्व कर रहा है। भावी सफलताओं के लिए शुभकामनाएं।’’
चोपड़ा ने भाला फेंक प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल कर देश को दूसरा ओलंपिक व्यक्तिगत स्वर्ण पदक दिलाया।
उपराष्ट्रपति ने कहा, ‘‘तोक्यो ओलंपिक में पुरुषों की 65 किलोग्राम कुश्ती प्रतियोगिता में देश के लिए कांस्य पदक जीतने पर बजरंग पूनिया को हार्दिक बधाई। आपका शानदार प्रदर्शन, आपकी सफलता देश के युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा बनेगी। भावी सफलताओं के लिए शुभकामनाएं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।