उप सेना प्रमुख ने एलओसी, जम्मू-कश्मीर की मौजूदा सुरक्षा स्थिति की व्यापक समीक्षा की

By भाषा | Updated: July 1, 2021 22:57 IST2021-07-01T22:57:03+5:302021-07-01T22:57:03+5:30

Vice Chief of Army Staff takes a comprehensive review of the prevailing security situation along the LoC, J&K | उप सेना प्रमुख ने एलओसी, जम्मू-कश्मीर की मौजूदा सुरक्षा स्थिति की व्यापक समीक्षा की

उप सेना प्रमुख ने एलओसी, जम्मू-कश्मीर की मौजूदा सुरक्षा स्थिति की व्यापक समीक्षा की

नयी दिल्ली, एक जुलाई उप सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल सीपी मोहंती ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) और जम्मू-कश्मीर में मौजूदा सुरक्षा स्थिति की व्यापक समीक्षा की। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

जम्मू में वायु सेना स्टेशन पर शनिवार देर रात ड्रोन से विस्फोटक गिराए जाने के बाद उन्होंने यह यात्रा की। हमले में दो जवान मामूली रूप से घायल हो गए थे। पाकिस्तान स्थित आतंकवादियों का देश के किसी महत्वपूर्ण प्रतिष्ठान पर इस तरह का यह पहला ड्रोन हमला था।

रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ''यात्रा के दौरान यूनिट कमांडरों ने सेना के उप प्रमुख को अभियानगत तैयारियों, सुरक्षाबलों, नागरिक प्रशासन और स्थानीय आबादी के बीच संचार एवं प्रौद्योगिकी के तालमेल से संबंधित पहलुओं से अवगत कराया।''

लेफ्टिनेंट जनरल मोहंती का यह तीन दिवसीय दौरा बृहस्पतिवार को संपन्न हो गया।

बयान में कहा गया है, ''उप सेना प्रमुख ने सैनिकों से संवाद किया और एलओसी के पार से किसी भी नापाक गतिविधि का जवाब देने में सक्षम होने और सतर्क रहने की आवश्यकता पर बल दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Vice Chief of Army Staff takes a comprehensive review of the prevailing security situation along the LoC, J&K

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे