राम मंदिर निर्माण के लिए गुजरात के 18 हजार गांवों से धनराशि इकट्ठा करेगी विहिप

By भाषा | Updated: December 25, 2020 18:10 IST2020-12-25T18:10:13+5:302020-12-25T18:10:13+5:30

VHP will collect funds from 18 thousand villages of Gujarat for construction of Ram temple | राम मंदिर निर्माण के लिए गुजरात के 18 हजार गांवों से धनराशि इकट्ठा करेगी विहिप

राम मंदिर निर्माण के लिए गुजरात के 18 हजार गांवों से धनराशि इकट्ठा करेगी विहिप

अहमदाबाद, 25 दिसम्बर विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के कार्यकर्ता अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए लोगों से धनराशि इकट्ठा करने के वास्ते 15 जनवरी से गुजरात के सभी 18 हजार गांवों का दौरा करेंगे। संगठन के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

विहिप के संयुक्त महासचिव सुरेंद्र जैन ने बताया कि उनका संगठन धनराशि इकट्ठा करने की कवायद के तहत ‘‘5.23 लाख गांवों में रहने वाले 65 करोड़ हिंदुओं’’ से संपर्क करने के लिए देशभर में कुछ 40 लाख स्वयंसेवकों को तैनात करेगा।

जैन ने कहा, ‘‘गुजरात में 18,556 गांव हैं और हम सभी में जायेंगे। हमारे स्वयंसेवक राम मंदिर के लिए धन जुटाने के अभियान के तहत हर हिंदू से संपर्क करेंगे।’’

उन्होंने कहा कि समाज के सभी वर्गों से मदद मिल रही है। उन्होंने कहा कि जैन समुदाय ने मंदिर निर्माण के लिए चांदी की एक ईंट भेंट की है जिसका वजन 25 किलोग्राम है।

उन्होंने दावा किया, ‘‘हमने सरकार या कुछ चुनिंदा कारोबारियों से पैसा नहीं लेने का फैसला किया है। राम मंदिर पूरे राष्ट्र के योगदान से बनाया जाएगा।’’

विहिप के वरिष्ठ पदाधिकारी ने बताया कि सूरत में एक प्रमुख हीरा कंपनी, श्री रामकृष्ण एक्सपोर्ट्स के संस्थापक चेयरमैन गोविंद ढोलकिया को विहिप की समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है जो गुजरात में धनराशि जुटाने के अभियान का नेतृत्व करेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: VHP will collect funds from 18 thousand villages of Gujarat for construction of Ram temple

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे