यूपी में योगी सरकार का ऐलान, वाहन पर जाति के नाम जैसे 'राजपूत' व 'जाट' आदि लिखने पर सीज होगी गाड़ी

By अनुराग आनंद | Updated: December 27, 2020 12:51 IST2020-12-27T12:45:10+5:302020-12-27T12:51:25+5:30

इस संबंध में उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने आदेश दिया है कि जिन वाहनों पर ऐसे शब्द पाए गए उनके खिलाफ अभियान चलाते हुए उनकी बाइक और कार जब्त कर ली जाएगी।

Vehicles with caste stickers to be seized in UP | यूपी में योगी सरकार का ऐलान, वाहन पर जाति के नाम जैसे 'राजपूत' व 'जाट' आदि लिखने पर सीज होगी गाड़ी

उत्तर प्रदेश में गाड़ी पर जाति के नाम लिखने पर रोक (फाइल फोटो)

Highlightsगाड़ियों पर जाति सूचक शब्द होने पर धारा 177 के तहत चालान या फिर गाड़ी सीज करने की कार्रवाई की जाएगी।महाराष्ट्र के एक शिक्षक हर्षल प्रभु ने PM नरेंद्र मोदी के नाम एक खत लिखा था, जिसमें गाड़ी से जाति के नाम को हटाने को लेकर कानून बनाने की मांग की थी।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ सरकार ने गाड़ियों पर जाति सूचक शब्द लिखने वालों के खिलाफ बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने ऐलान किया है कि अब गाड़ियों पर जाति सूचक शब्द जैसे राजपूत, ब्राह्मण, यादव, जाट, क्षत्रिय, आदि लिखवाना अब भारी पड़ सकता है।

एचटी के मुताबिक, इस संबंध में सरकारी आदेश के आधार पर प्रदेश के अपर परिवहन आयुक्त ने विभाग के सभी संबंधित अधिकारियों को एक्शन के लिए आदेश पत्र भेज दिया है। अधिकारी ने आदेश दिया है कि जिन वाहनों पर ऐसे शब्द पाए गए उनके खिलाफ अभियान चलाते हुए उनकी बाइक और कार जब्त कर ली जाएगी।

धारा 177 के तहत चालान या फिर गाड़ी सीज करने की कार्रवाई होगी-

इस मामले में गाड़ियों पर जाति सूचक शब्द होने पर धारा 177 के तहत चालान या फिर गाड़ी सीज करने की कार्रवाई की जाएगी। बता दें, राजधानी लखनऊ में 2 पहिया और 4 पहिया मिला कर कुल 25 लाख गाड़ियां हैं। अगर आपने भी अपनी गाड़ी पर ऐसा कोई शब्द लिखा है तो उसे हटा दें, वरना प्रशासन की तरफ से आपके खिलाफ एक्शन हो सकता है।

महाराष्ट्र के एक शिक्षक हर्षल प्रभु ने पीएम नरेंद्र मोदी को इस संबंध में लिखा था खत-

दरअसल, महाराष्ट्र के एक शिक्षक हर्षल प्रभु ने PM मोदी के नाम एक खत लिखा था, जिसमें उन्होंने कहा था कि उत्तर प्रदेश में दौड़ रहे जातिवाद वाहन सामाजिक ताने बाने के लिए खतरा हैं और इन्हें बंद किया जाना चाहिए। प्रधानमंत्री कार्यालय ने यह शिकायत उत्तर प्रदेश सरकार को भेजी। इसके बाद मामले का संज्ञान ले कर अपर परिवहन आयुक्त ने यह आदेश जारी किया है।

Web Title: Vehicles with caste stickers to be seized in UP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे