तमिलनाडु: वेंदाता की स्टरलाइट यूनिट के खिलाफ प्रदर्शन में 9 की मौत, CM ने किया मुआवजे का ऐलान

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: May 22, 2018 07:16 PM2018-05-22T19:16:03+5:302018-05-22T19:16:03+5:30

बीते एक महीने से वेदांता की स्टरलाइट कॉपर यूनिट को बंद करने की मांग को लेकर हो रहा प्रदर्शन मंगलवार को हिंसक हो गया। इस हिंसक रूप ने लोगों की जान ले ली है।

vedanta anti sterlite protest in tamil nadu turns violent many fears to be killed and injured | तमिलनाडु: वेंदाता की स्टरलाइट यूनिट के खिलाफ प्रदर्शन में 9 की मौत, CM ने किया मुआवजे का ऐलान

तमिलनाडु: वेंदाता की स्टरलाइट यूनिट के खिलाफ प्रदर्शन में 9 की मौत, CM ने किया मुआवजे का ऐलान

तूतीकोरन, 22 मई:  बीते एक महीने से वेदांता की स्टरलाइट कॉपर यूनिट को बंद करने की मांग को लेकर हो रहा प्रदर्शन मंगलवार को हिंसक हो गया। इस हिंसक रूप ने लोगों की जान ले ली है।  खबर के अनुसार पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हुए इस हिंसक झड़प में 9 लोगों की मौत हो गई है। जबकि करीब 20 लोग घायल भी बताए जा रहे हैं।

 कहा जा रहा है कि प्रदर्शन के दौरान  कुछ प्रदर्शनकारियों ने पथराव करना शुरू कर दिया और उग्र भीड़ ने कई वाहन भी पलटा दिए जिससे कि इलाके में तनाव की स्थिति पैदा हो गई। जिसमें 9 लोगों की जान चली गई हैष वहीं, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री  पलानीसामी ने हिंसक प्रदर्शन में मारे गए मृतकों के परिजनों को दस लाख और घायलों को तीन लाख का मुआवजा देने का ऐलान किया है। 


इसके साथ मृतकों के परिजनों को सरकारी नौकरी देने का भी ऐलान किया। सरकार का कहना है कि इस मामले में जांच पड़ताल के लिए जांच आयोग का गठन किया जाएगा। DMK के कार्यकारी अध्यक्ष एमके स्टालिन कल तूतीकोरिन जाएंगे। उन्होंने कहा, 'कल मैं तूतीकोरिन में स्टरलाइन प्लांट प्रदर्शन के कारण प्रभावित हुए लोगों से मिलूंगा।'डियो में कुछ लोग पथरबाज़ी करते हुए नज़र आ रहे है। इसके साथ ही आग के हवाले किये गए वाहनों में आग की उठती लपटों को भी देखा जा सकता है।






वहीं, कहा जा रहा है कि स्टरलाइट यूनिट के आस-पास धारा 144 लागू कर दी गई है। मद्रास हाईकोर्ट के आदेश के मुताबिक यूनिट को सुरक्षी दी जा रही है।
 

Web Title: vedanta anti sterlite protest in tamil nadu turns violent many fears to be killed and injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे