वेटिकन ने केरल की बर्खास्त नन की तीसरी अपील खारिज की

By भाषा | Published: June 14, 2021 01:47 PM2021-06-14T13:47:06+5:302021-06-14T13:47:06+5:30

Vatican rejects third appeal of sacked Kerala nun | वेटिकन ने केरल की बर्खास्त नन की तीसरी अपील खारिज की

वेटिकन ने केरल की बर्खास्त नन की तीसरी अपील खारिज की

तिरुवनंतपुरम, 14 जून वेटिकन ने चर्च के नियमों का उल्लंघन करने वाली अपनी जीवन शैली के बारे में स्पष्टीकरण नहीं देने के लिए फ्रांसिस्कन क्लेरिस्ट कॉन्ग्रेगेशन (एफसीसी) द्वारा बर्खास्त किए जाने के खिलाफ केरल की सिस्टर लूसी कलप्पुरा की एक और अपील खारिज कर दी है।

चर्च के एक आंतरिक पत्र के मुताबिक कैथोलिक चर्च के शीर्ष न्यायिक प्राधिकार ‘एपोस्टेलिका सिग्नेचरा’ ने एक सदी पुराने कॉन्ग्रेगेशन से बर्खास्त किए जाने के खिलाफ नन की तीसरी अपील भी खारिज कर दी। कॉन्ग्रेगेशन के पत्र में कहा गया, ‘‘लूसी कलप्पुरा की अपील ‘एपोस्टेलिका सिग्नेचरा’ ने खारिज कर दी और उनकी बर्खास्तगी की पुष्टि की जाती है।’’

चर्च के एक प्रवक्ता ने पीटीआई-भाषा से पुष्टि की है कि वेटिकन ने नन की एक और अपील खारिज कर दी। हालांकि, कलप्पुरा ने कहा कि उन्हें जानकारी नहीं है कि उनकी अपील पर सुनवाई हुई और मौजूदा घटनाक्रम उनके प्रति नाइंसाफी है।

कलप्पुरा ने ‘मिशनरीज ऑफ जीसस कॉन्ग्रेगेशन’ से संबद्ध ननों द्वारा बिशप फ्रांको मुलक्कल की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हुए विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया था। मुलक्कल पर एक नन से दुष्कर्म करने का आरोप लगा था।

कॉन्ग्रेगेशन ने अपने नोटिस में सिस्टर लूसी पर अपने वरिष्ठ अधिकारियों की अनुमति के बिना ड्राइविंग लाइसेंस रखने, कर्ज लेकर कार खरीदने, एक किताब का प्रकाशन कराने और बिना अनुमति धन खर्च करने को नियमों का उल्लंघन बताया और वेटिकन ने इस फैसले को मंजूर किया था। नन ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा था कि उन्हें बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Vatican rejects third appeal of sacked Kerala nun

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे