प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, यह नया भारत भोलेनाथ को भी पूजता है और देश के दुश्मनों के सामने काल भैरव भी बन जाता है
By संदीप दाहिमा | Updated: August 2, 2025 14:46 IST2025-08-02T14:45:05+5:302025-08-02T14:46:31+5:30
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को वाराणसी पहुंचकर उत्तर प्रदेश में लगभग 2200 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। ये परियोजनाएं बुनियादी ढांचे, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, पर्यटन, शहरी विकास और सांस्कृतिक विरासत समेत कई क्षेत्रों से जुड़ी हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, यह नया भारत भोलेनाथ को भी पूजता है और देश के दुश्मनों के सामने काल भैरव भी बन जाता है
PM Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को वाराणसी पहुंचकर उत्तर प्रदेश में लगभग 2200 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। ये परियोजनाएं बुनियादी ढांचे, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, पर्यटन, शहरी विकास और सांस्कृतिक विरासत समेत कई क्षेत्रों से जुड़ी हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने किसान कल्याण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए पीएम-किसान योजना की 20वीं किस्त जारी की। देश भर के 9.7 करोड़ से अधिक किसानों के बैंक खातों में सीधे 20,500 करोड़ रुपये से अधिक की राशि हस्तांतरित की गई। इस धनराशि के जारी होने के साथ योजना के तहत अब तक कुल 3.90 लाख करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि वितरित की जा चुकी है। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया और कहा कि यह प्रधानमंत्री का वाराणसी का 51वां दौरा है।
#WATCH | वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "यह नया भारत है। यह नया भारत भोलेनाथ को भी पूजता है और देश के दुश्मनों के सामने काल भैरव भी बन जाता है।"
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 2, 2025
(सोर्स: DD) pic.twitter.com/yc8Bjrm0y4
पहलगाम में आतंकवादी हमले में 26 लोगों ने जान गंवाई, उनके लिए मेरा दिल दुख से भर गया, मैंने मेरी बेटियों के सिंदूर का बदला लेने का वादा किया था जो महादेव की कृपा से पूरा हुआ, मैं ऑपरेशन सिंदूर की सफलता महादेव के चरणों में समर्पित करता हूं। देश की एकता ने चेतना जगाई जिससे ऑपरेशन सिंदूर सफल हुआ। 140 करोड़ देशवासियों की एकता ऑपरेशन सिंदूर की ताकत बनी। बाबा (महादेव) की कृपा से मां गंगा के साथ काशी में विकास की धारा निर्विघ्न रूप से बह रही है। जब 2019 में पीएम किसान सम्मान निधि शुरु की गई थी तब समाजवादी पार्टी और कांग्रेस जैसे विकास विरोधी समूह अफवाह फैला रहे थे, मोदी के विकास का मंत्र है जो जितना पिछड़ा, उसे उतनी अधिक प्राथमिकता, ऑपरेशन सिंदूर में दुनिया ने भारत की ताकत देखी है। जो कोई भी भारत पर हमला करेगा, वह नर्क में भी नहीं जीवित रहेगा।