वाराणसी के डीएम ने चुनाव धांधली के आरोपों के बीच EVM प्रभारी को निर्वाचन कार्य से हटाया

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: March 9, 2022 15:49 IST2022-03-09T15:39:01+5:302022-03-09T15:49:33+5:30

वाराणसी में EVM धांधली का आरोप लगाते हुए सपा कार्यकर्ता कल रात से पहड़िया मंडी स्थित स्ट्रांग रूम की पहरेदारी कर रहे हैं। वहीं डीएम वाराणसी ने इस मामले में बड़ा फैसला लेते हुए EVM प्रभारी के तौर पर ड्यूटी कर रहे अपर जिलाधिकारी नलिनी कांत सिंह को EVM परिवहन में लापरवाही बरतने के आरोप में निर्वाचन कार्य से हटा दिया है।

Varanasi DM, who was caught in the allegations of EVM rigging, removed the EVM in-charge from the election work | वाराणसी के डीएम ने चुनाव धांधली के आरोपों के बीच EVM प्रभारी को निर्वाचन कार्य से हटाया

वाराणसी के डीएम कौशल राज शर्मा/पहड़िया मंडी की तस्वीर

Highlightsअखिलेश यादव ने पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में प्रशासन पर लगाया चुनाव धांधली का आरोपसपा कार्यकर्ता वाराणसी के पहड़िया मंडी स्थित स्ट्रांग रूम की पहरेदारी कर रहे हैंEVM को लेकर हुए बवाल में बनारस के डीएम कौशल राज शर्मा पर लग रहे हैं गंभीर आरोप

वाराणसी: समाजवादी पार्टी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र के जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम कौशल राज शर्मा पर EVM धांधली का आरोप एक बड़े विवाद का प्रश्न बनता जा रहा है।

मंगलवार देर शाम सपा प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा प्रेस कांफ्रेंस करके आरोप लगाया कि वाराणसी के डीएम प्रत्याशियों को कोई जानकारी दिये बगैर स्ट्रांग रूम से EVM निकाल कर कहीं दूसरी जगह भेज रहे थे।

जिसके बाद से सपाई कार्यकर्ता वाराणसी के पहड़िया मंडी स्थित स्ट्रांग रूम की पहरेदारी कर रहे हैं। कल से शुरू हुआ EVM का तुफान अभी भी थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है। रात में पथराव और लाठी चार्ज के बाद भी सपा और सुभापा के कार्यकर्ता वाराणसी प्रशासन की एक भी बात सुनने को तैयार नहीं थे।

इसके बाद बुधवार को पहड़िया मंडी में EVM को लेकर हुए बवाल में सकते में आ गये बनारस के डीएम कौशल राज शर्मा ने कड़ा फैसला लेते हुए निर्वाचन कार्य में लगे हुए EVM प्रभारी को तत्काल प्रभाव से चुनावी ड्यूटी से हटा दिया है।

वाराणसी जिलाधिकारी की ओर से जारी किये बयान में बताया गया है कि अपर जिलाधिकारी नलिनी कांत सिंह को EVM परिवहन में लापरवाही बरतने पर निर्वाचन कार्य से हटा दिया गया है।

इस सम्बन्ध में जिला निर्वाचन निर्वाचन कार्यालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक अपर जिलाधिकारी नलिनी कांत सिंह को तत्काल प्रभाव से निर्वाचन कार्य से अवमुक्त करते हुए अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को EVM प्रभारी बनाया गया है।

उन्होंने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी को बगैर सूचना दिये तथा ईवीएम परिवहन की जानकारी प्रत्याशियों को मूवमेंट प्लान दिए बिना वेयरहाउस से निकाली गई तथा परिवहन प्रोटोकॉल का कोई पालन नहीं किया गया जिस कारण उन्हें जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा तत्काल प्रभाव से अवमुक्त किया गया है।

EVM प्रकरण पर सफाई देते हुए वाराणसी के कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने कहा कि पहड़िया मंडी से बाहर निकल रही जो EVM मिली है वो ट्रेनिंग के लिए थी। उन EVM को यूपी कॉलेज ले जाया जा रहा था।

वहीं वाराणसी के डीएम कौशल राज शर्मा ने कहा कि जो 20 ईवीएम मिले हैं, उनके सारे नंबर पोलिंग में मशीनों से करा दिए गए हैं। ये प्रशिक्षण की मशीनें अलग होती हैं, ये प्रशिक्षण के नंबर हैं। जिनके प्रशिक्षण पोलिंग के दौरान हुए थे वहीं काउंटिंग के दौरान करते हैं। कल की काउंटिंग प्रशिक्षण बिना ईवीएम के ही कर्मचारियों की करा दी जाएगी।

इस मामले में वाराणसी के सपा-सुभासपा समेत कांग्रेस के न्ताओं का कहना है कि वाराणसी शहर दक्षिणी का EVM निकाल कर कही और भेजा रहा था। शहर दक्षिणी से भाजपा के टिकट पर योगी सरकार के मंत्री नीलकंठ तिवारी चुनावी मैदान में हैं, वहीं उनके सामने सपा के किशन दीक्षित उन्हें भारी चुनौती दे रहे हैं।  

Web Title: Varanasi DM, who was caught in the allegations of EVM rigging, removed the EVM in-charge from the election work

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे