वाइको ने दिया विवादित बयान, कहा-देश के 100वें स्वतंत्रता दिवस पर कश्मीर नहीं होगा भारत का हिस्सा

By स्वाति सिंह | Updated: August 13, 2019 10:39 IST2019-08-13T10:39:52+5:302019-08-13T10:39:52+5:30

तमिलनाडु की पार्टी एमडीएमके के प्रमुख वाइको ने कहा 'उन्होंने (बीजेपी) कश्मीर को कीचड़ में धकेल दिया है। मैंने कभी भी पहले कश्मीर पर अपना विचार नहीं रखा है। लेकिन कश्मीर मुद्दे पर मैंने कांग्रेस पर 30% और बीजेपी पर 70% हमला किया है।

Vaiko gave a controversial statement, saying Kashmir will not be part of India on the 100th Independence Day of the country | वाइको ने दिया विवादित बयान, कहा-देश के 100वें स्वतंत्रता दिवस पर कश्मीर नहीं होगा भारत का हिस्सा

जम्मू कश्मीर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम की टिप्पणी को बीजेपी ने सोमवार को बहुत 'गैर जिम्मेदाराना ओर भड़काऊ' करार दिया। 

Highlightsवाइको एक बार फिर अपने बयान के चलते विवादों में हैं।वाइको ने अपने एक बयान में कहा कि सत्‍तारूढ़ बीजेपी कश्मीर को बर्बाद करने पर तुली है।

तमिलनाडु की पार्टी एमडीएमके के प्रमुख वाइको एक बार फिर अपने बयान के चलते विवादों में हैं। दरअसल, वाइको ने अपने एक बयान में कहा कि सत्‍तारूढ़ बीजेपी कश्मीर को बर्बाद करने पर तुली है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो जब पूरा देश आजादी की 100वीं वर्षगांठ मना रहा होगा, तब कश्मीर भारत का हिस्सा नहीं रहेगा।

समाचार एजेंसी एएनआई को वाइको ने बताया 'उन्होंने (बीजेपी) कश्मीर को कीचड़ में धकेल दिया है। मैंने कभी भी पहले कश्मीर पर अपना विचार नहीं रखा है। लेकिन कश्मीर मुद्दे पर मैंने कांग्रेस पर 30% और बीजेपी पर 70% हमला किया है।'  उन्होंने कहा 'एमडीएमके अगले महीने पूर्व मुख्यमंत्री और डीएमके संस्थापक सीएन अन्नादुरै की 110वीं जयंती मनाएगी।'

उधर, जम्मू कश्मीर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम की टिप्पणी को बीजेपी ने सोमवार को बहुत 'गैर जिम्मेदाराना ओर भड़काऊ' करार दिया। 

चिदंबरम ने जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को हटाने संबंधी केंद्र के कदम की आलोचना करते हुए रविवार को कहा था कि यह कदम इसलिए उठाया गया क्योंकि यह मुस्लिम बहुल राज्य है। यदि जम्मू कश्मीर हिंदू बहुल राज्य होता, तो बीजेपी उसका विशेष दर्जा नहीं छीनती। 

कानून मंत्री एवं भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने चिदंबरम पर बहुत गैर जिम्मेदाराना और भड़काऊ बयान देने का आरोप लगाया है। वहीं, भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी और शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस इस मुद्दे को साम्प्रदायिक रंग दे रही है। 

अनुच्छेद 370 पर केंद्र के फैसले के बचाव करते हुए केंद्रीय मंत्री नकवी ने कहा कि सरकार ने दशकों पहले कांग्रेस द्वारा की गई एक बहुत बड़ी गलती ठीक की है। नकवी ने कहा, ‘‘उन्होंने (चिदंबरम ने) जो कुछ कहा वह मुद्दे को साम्प्रदायिक रंग देने की कोशिश है, जबकि यह फैसला राष्ट्रीय हित में है।’’ मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि यह कांग्रेस की ‘संकुचित मानसिकता’ है कि वह इस मुद्दे को हिंदू-मुस्लिम नजरिये से देख रही है। प्रसाद ने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि क्या यह सच नहीं है कि घाटी में दशकों से चली आ रही हिंसा में 42,000 से अधिक लोग मारे गये हैं, जिनमें ज्यादातर मुस्लिम थे। 

Web Title: Vaiko gave a controversial statement, saying Kashmir will not be part of India on the 100th Independence Day of the country

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे