जनपद गौतम बुद्धनगर में टीकाकरण कार्यक्रम शुरू

By भाषा | Published: January 22, 2021 02:28 PM2021-01-22T14:28:27+5:302021-01-22T14:28:27+5:30

Vaccination program started in district Gautam Budhnagar | जनपद गौतम बुद्धनगर में टीकाकरण कार्यक्रम शुरू

जनपद गौतम बुद्धनगर में टीकाकरण कार्यक्रम शुरू

नोएडा (उप्र) 22 जनवरी जनपद गौतम बुद्धनगर के 14 अस्पतालों में बने 42 केन्द्रों पर शुक्रवार सुबह कोविड-19 के टीके लगने शुरू हो गए।

देश में 16 जनवरी को शुरू हुए कोविड-19 के राष्ट्रव्यापी टीकाकरण कार्यक्रम के बाद, दूसरी बार यहां टीके लगाए जा रहे हैं।

वहीं, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपक ओहरी ने भी अस्पतालों में जाकर टीकाकरण कार्यक्रम का जायजा लिया।

स्वास्थ्य कर्मियों को टीके लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने नोएडा के कैलाश अस्पताल में सात, जिला अस्पताल में दो, चाइल्ड पीजीआई में दो, ईएसआई में तीन, फोर्टिस में पांच, यथार्थ अस्पताल में तीन, जेपी अस्पताल में चार, जिम्स में दो, शारदा में छह, भंगेल में एक, जेवर कैलाश अस्पताल में एक और बिसरख सीएचसी तथा पीएचसी में दो-दो केन्द्र बनाए गए हैं।

सीएमओ डॉ. दीपक ओहरी ने बताया कि शुक्रवार सुबह से ही विधिवत तरीके से टीकाकरण अभियान शुरू हुआ। लाभार्थियों के दस्तावेज जांचने के बाद उन्हें टीके लगाए गए। टीके शाम पांच बजे तक लगेंगे।

उन्होंने बताया कि प्रत्येक केन्द्र पर 100-100 स्वास्थ्य कर्मियों को टीके लगाए जाएंगे। जनपद में 24,453 स्वास्थ्य कर्मियों को टीके लगने हैं।

उन्होंने बताया कि नौ अधिकारी टीकाकरण के बाद आने वाली परेशानियों का निरीक्षण कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Vaccination program started in district Gautam Budhnagar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे