तिरुवनंतपुरम, 15 जुलाई सभी गर्भवती महिलाओं को कोविड रोधी टीका लगाने के केरल सरकार के अभियान ‘मातृकवचम’ का उद्घाटन यहां जिला स्तर पर 16 जुलाई को किया जाएगा।
स्वास्थ्य विभाग ने बृहस्पतिवार को कहा कि उद्घाटन समारोह थायकॉड के महिला एवं बाल अस्पताल में जिलाधिकारी की मौजूदगी में होगा। विज्ञप्ति के मुताबिक, राजधानी के विभिन्न सरकारी अस्पतालो में टीकाकरण के लिए गर्भवती महिलाओं का मौके पर ही पंजीकरण किया जाएगा।
उसमें कहा गया है कि गर्भवती महिलाएं गर्भवास्था के दौरान कभी भी कोविड रोधी टीका लगवा सकती हैं।
एक अन्य विज्ञप्ति में राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि राज्य को बृहस्पतिवार को कोविशील्ड टीके की 2,49,140 खुराकें मिली हैं। बृहस्पतिवार को 1,234 टीकाकरण केंद्रों पर 1,49,434 लोगों का टीकाकरण किया गया।
राज्य में अब तक 1.63 करोड़ लोगों को टीके की एक या दोनों खुराकें लगा दी गई हैं। विज्ञप्ति के मुताबिक, 1.18 करोड़ लोगों को टीके की पहली खुराक जबकि 44,01,477 लोगों को टीके की दोनों खुराकें लगा दी गई हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।