लाइव न्यूज़ :

प्रदेश के सभी नगर निगमों समेत 18 जिलों में 18-44 आयु वर्ग का टीकाकरण सोमवार से

By भाषा | Updated: May 8, 2021 19:53 IST

Open in App

लखनऊ, आठ मई उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने शनिवार को 18-44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों के लिए प्रदेश के 18 जिलों में कोविड टीकाकरण अभियान चलाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि अब प्रदेश के सभी 17 नगर निगमों तथा गौतम बुद्ध नगर जिले में सोमवार, 10 मई से टीकाकरण का वृहद अभियान चलेगा।

राज्य में फिलहाल एक मई से 18-44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों के लिए सात जिलों लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, मेरठ और बरेली में कोरोना टीकाकरण का अभियान चल रहा है। अब प्रदेश के सभी नगर निगमों अलीगढ़, आगरा, प्रयागराज, कानपुर, गाजियाबाद, गोरखपुर, झांसी, बरेली, मेरठ, मुरादाबाद, लखनऊ, वाराणसी, सहारनपुर, फिरोजाबाद, मथुरा-वृंदावन, अयोध्‍या, शाहजहांपुर के अलावा गौतमबुद्धनगर जिले में भी इस आयु वर्ग के लोगों के लिए टीकाकरण अभियान शुरू होगा।

कोविड प्रबंधन की समीक्षा के लिए मुरादाबाद और बरेली मंडल के दौरे पर निकले मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने निगरानी समितियों द्वारा किये जा रहे कार्यों का शनिवार को मौके पर निरीक्षण किया। बरेली में पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के खिलाफ वर्तमान में जो देश की लड़ाई चल रही है उसमें सबसे बड़ी आबादी वाला राज्य होने के बावजूद उत्तर प्रदेश प्रभावी ढंग से लड़ाई लड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि कोरोना को परास्त करने के लिए टीकाकरण सबसे कारगर उपाय है और प्रदेश में 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को एक करोड़ 45 लाख टीका की खुराक दी जा चुकी है। 18-44 आयु वर्ष वर्ग के एक लाख से अधिक टीके की खुराक दी जा चुकी है।

योगी ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा, ''उत्तर प्रदेश के बारे में आशंका थी कि पांच मई तक रोजाना एक लाख नए मामले आने लगेंगे, लेकिन आज आठ मई है और आज 26,847 नये मामले आये हैं, हम कोविड प्रबंधन में सफल रहे हैं।''

उन्होंने कहा, ''दूसरी आशंका व्यक्त की गई थी कि प्रदेश में पंचायत चुनाव के बाद कोविड मामले बढ़ेंगे, पंचायत चुनाव 29 अप्रैल को समाप्त हुआ और लगातार मामलों में कमी आई है।''

आंकड़ों के जरिये स्थिति स्पष्ट करते हुए योगी ने कहा, ''प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा 38,055 मामले 24 अप्रैल को आये और तीन अप्रैल को सबसे ज्यादा 3,10,000 उपचाराधीन मामले थे, लेकिन पिछले आठ दिनों के अंदर (पहली मई से सात मई तक) प्रदेश में संक्रमितों की संख्या में 65 हजार की कमी आयी है और इसमें लगातार सुधार हो रहा है। पिछले एक सप्ताह में बरेली में सक्रिय संक्रमितों की संख्या 2,800 कम हुई है।’’

उन्होंने कहा, ''प्रदेश में जहां संक्रमण के ज्यादा मामले थे, वहीं से मैंने समीक्षा की शुरुआत की है। मैंने सोचा कि फील्ड में उतर कर लोगों के मन के भय को दूर किया जाए। कोरोना के प्रोटोकॉल का पालन करने और वर्तमान की रणनीति तय करने के मुरादाबाद मंडल और बरेली मंडल की समीक्षा के लिए आया हूं।''

वर्तमान में ऑक्सीजन की ज्यादा आपूर्ति का दावा करते हुए उन्होंने कहा कि पहले की अपेक्षा ऑक्सीजन की मांग बढ़ी है। पहले 500 बिस्तरों वाले अस्पताल में 20 से 30 ऑक्सीजन बेड होता था लेकिन आज पांच सौ बेड के अस्पताल में हर व्यक्ति को ऑक्सीजन की आवश्यकता महसूस हो रही है। योगी ने कहा कि ऑक्सीजन की मांग कई गुना बढ़ने के कारण विशेष योजना बनाई और प्रधानमंत्री ने ऑक्सीजन की आपूर्ति में मदद की और उन्होंने प्रदेश के लिए 61 नये ऑक्सीजन प्लांट स्वीकृत किये हैं और गन्ना विभाग की ओर से हर जिले में एक ऑक्सीजन प्लांट लगाने की प्रक्रिया शुरू की है।

मुख्‍यमंत्री ने आश्वास दिया कि प्रशासनिक मशीनरी दूसरी लहर पर अंकुश लगाने में सफल होगी। उन्होंने अपील की कि स्वयं का बचाव करते हुए कोरोना के प्रति व्यापक जागरूकता का कार्यक्रम जरूर चलाएं और अगर आवश्यक नाहो तो घर से बाहर ना निकलें, अगर निकला भी पड़े तो अनिवार्य रूप से मास्‍क लगाएं और दो गज दूरी का पालन जरूर करें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

टेकमेनियाYouTube down: यूट्यूब हुआ डाउन, भारत और यूएस में हजारों यूजर्स ने वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के साथ समस्याओं की शिकायत की

क्रिकेटIND Vs SA 5th T20I: आज क्यों नहीं खेल रहे हैं शुभमन गिल? भारत के उप-कप्तान को लेकर BCCI ने मेडिकल अपडेट जारी किया

क्रिकेटU19 Asia Cup 2025: श्रीलंका को हराकर अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में पहुँचा भारत, PAK से होगी खिताबी जंग

भारतहरियाणा सरकार पर जनता का नॉन-स्टॉप भरोसा, मुख्यमंत्री

भारतमध्य प्रदेश: '2047 तक प्रदेश की इकोनॉमी 2.5 ट्रिलियन डॉलर होगी', मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विधानसभा के विशेष सत्र को किया संबोधित

भारत अधिक खबरें

भारतBMC छोड़ सभी निकायों में सीट बंटवारा पूरा?, राज और उद्धव ठाकरे में गठजोड़, ऐलान 20-25 दिसंबर के बीच

भारतNagpur Solar Plant: पानी की टंकी गिरने से 6 लोगों की मौत

भारतनीतीश सरकार के 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना के कारण केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी पीएम सूर्य घर योजना पर पड़ा बुरा असर

भारतबिहार हिजाब विवादः 20 दिसंबर को डॉ नुसरत प्रवीण ज्वाइन करेंगी सरकारी नौकरी, सीएम नीतीश कुमार के समर्थन में उतरे NDA नेता, देखिए किसने क्या कहा

भारतपीएम मोदी भारत में X की नई 'सबसे ज़्यादा पसंद की जाने वाली' रैंकिंग में सबसे आगे