लाइव न्यूज़ :

ट्रकों के पीछे लिखवाये जा रहे हैं दिलचस्प अंदाज में टीकाकरण के संदेश

By भाषा | Updated: June 3, 2021 19:00 IST

Open in App

भोपाल, तीन जून टीका लगवाओगे तो बार-बार मिलेंगे, लापरवाही करोगे तो हरिद्वार में मिलेंगे, ..... देखो मगर प्यार से, कोरोना डरता है वैक्सीन की मार से.... बुरी नजर वाले तेरा मुंह काला, अच्छा होता है, वैक्सीन लगवाने वाला।

कोरोना महामारी से बचने और टीकाकरण करवाने के लिए लोगों को जागरूक बनाने के उद्देश्य से एक गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) द्वारा इस तरह के संदेश ट्रकों और अन्य वाहनों के पीछे लिखवाये जा रहे हैं।

विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के तहत भारत के निकाय राष्ट्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी संचार परिषद (एनसीएसटीसी) के सहयोग से भोपाल की सर्च एंड रिसर्च डवलपेंट सोसायटी लोगों में जागरूकता लाने के लिए ट्रकों के पीछे ’कोरोना शायरी और संदेश लिखने का यह अनूठा अभियान चला रही है।

सोसायटी की अध्यक्ष डॉ मोनिक जैन ने पीटीआई भाषा को बताया कि जिला प्रशासन भोपाल के सहयोग से बृहस्पतिवार को भोपाल के भोजपुर बाईपास मार्ग पर 50 से अधिक ट्रक, टेंपो, बस, ट्रैक्टर-ट्रॉली सहित अन्य वाहनों पर कोरोना जागरूकता संदेश और शेर लिखे गए । साथ ही स्टीकर, पोस्टर और बैनर लगाए गए। वाहनों के चालकों ने खुशी-खुशी कोरोना शायरियां अपने वाहनों पर लिखवाईं।

वाहनों के पीछे लिखे ये दिलचस्प संदेश इन वाहनों के देश में विभिन्न स्थानों पर जाने पर लोगों की नजरों में आयेंगे। इनमें से कुछ संदेश इस प्रकार हैं:

देखो मगर प्यार से, कोरोना डरता है वैक्सीन की मार से...मैं खूबसूरत हूं मुझे नजर न लगाना, जिंदगी भर साथ दूंगी, वैक्सीन जरूर लगवाना...हंस मत पगली, प्यार हो जाएगा टीका लगवा ले, कोरोना हार जाएगा... चलती है गाड़ी, उड़ती है धूल, वैक्सीन लगवा लो वरना होगी बड़ी भूल . ..यदि करते रहना है सौंदर्य दर्शन रोज-रोज तो पहले लगवा लो वैक्सीन के दोनों डोज, ...टीका नहीं लगवाने से यमराज बहुत खुश होता है.....मालिक तो महान है, चमचों से परेशान है, कोरोना से बचने का, टीका ही समाधान है।

डॉ. जैन ने कहा कि दुर्भाग्य से भारत में अब भी कोरोना वैक्सीन को लेकर अनेक तरह की भ्रांतियां, डर और संशय है। वैक्सीन को लेकर अनेक तरह की अफवाहें फैल रहीं हैं तथा अनेक तरह के भ्रम लोगों के मन में हैं और लोग टीका नहीं लगवा रहे हैं। यहां तक कि कई गांवों और कस्बों में स्वास्थ्य अमले के साथ बुरा बर्ताव भी कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में जरूरी है कि इस भ्रम को दूर कर लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक करने के लिए सभी तरह के प्रयास किए जाएं ताकि संपूर्ण टीकाकरण से हमारा देश कोरोना महामारी से मुक्त हो सके।

उन्होंने बताया कि लोगों को कोरोना महामारी के प्रति जागरूक करने और बचाव के संदेशों को प्रचारित करने के लिए सोसायटी विगत छह महीनों से लगातार कार्य कर रही है। सोसायटी द्वारा कोरोना जागरूकता रथ चलाया जा रहा है जो कि गांवों और शहरों में जाकर ऑडियो -वीडियो संदेशों को लेकर लोगों के बीच पहुँचता है। इसके साथ ही लोक संचार माध्यमों जैसे कठपुतली, नुक्कड़ नाटक, लोक गीत और संगीत के माध्यम से भी निरंतर जागरुकता गतिविधियां चलायी जा रही हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेगाजीपुर ग्राम पंचायतः 26 जनवरी से 15 गांवों की बहुओं-लड़कियों के कैमरा वाले मोबाइल बैन?, सुजनाराम चौधरी ने कहा-शादियों, सामाजिक कार्यक्रमों या पड़ोसी घर भी नहीं...

विश्व2021 में चीन छोड़कर हांगकांग, इक्वाडोर और बहामास होते हुए छोटी नाव से फ्लोरिडा पहुंचा गुआन हेंग?, शिनजियांग के निरोध केंद्रों का गुप्त रूप से वीडियो यूट्यूब पर जारी कर चीनी सच को दिखाया?

क्रिकेटसीरीज पर 3-0 से कब्जा, 2 मैच बाकी?, ऑस्ट्रेलिया ने कप्तान पैट कमिंस और नाथन लियोन को किया बाहर, इन खिलाड़ियों को मौका, स्मिथ सभालेंगे कप्तानी

विश्वछात्र नेता शरीफ उस्मान हादी की मौत और दीपू चंद्र दास की हत्या के बाद भारत के साथ तनाव?, बांग्लादेश ने नयी दिल्ली और त्रिपुरा में वीजा सेवाएं निलंबित कीं

क्रिकेटमिनी नीलामी में तीन करोड़ रुपये में खरीदा, मैक्सवेल की जगह लेंगे कूपर कॉनोली, कहा-गेंदबाजी और बल्लेबाजी के लिए तैयार 

भारत अधिक खबरें

भारतभारत रत्न चौधरी चरण सिंह जयंतीः किसानों की बुलंद आवाज थे चौधरी चरण सिंह

भारतकफ सीरप मामले में सीबीआई जांच नहीं कराएगी योगी सरकार, मुख्यमंत्री ने कहा - अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा

भारतगोवा जिला पंचायत चुनावः 50 में से 30 से अधिक सीट पर जीते भाजपा-एमजीपी, कांग्रेस 10, आम आदमी पार्टी तथा रिवोल्यूश्नरी गोअन्स पार्टी को 1-1 सीट

भारतलोनावला नगर परिषदः सड़क किनारे फल बेचने वालीं भाग्यश्री जगताप ने मारी बाजी, बीजेपी प्रत्याशी को 608 वोट से हराया

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सोशल मीडिया ‘इंस्टाग्राम’ पर मिली धमकी, पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी, जुटी जांच में