उत्तराखंड सरकार किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध

By भाषा | Updated: December 8, 2020 23:29 IST2020-12-08T23:29:37+5:302020-12-08T23:29:37+5:30

Uttarakhand government committed to solve the problems of farmers | उत्तराखंड सरकार किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध

उत्तराखंड सरकार किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध

देहरादून, आठ दिसंबर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मंगलवार को कहा कि प्रदेश सरकार किसानों की समस्याओं के समाधान के प्रति प्रतिबद्ध है ।

यहां भारतीय किसान यूनियन (तोमर गुट) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर के नेतृत्व में आए प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के हित में अनेक निर्णय लिये गये हैं।

उन्होंने कहा कि किसानों को तीन लाख रुपये तक का बिना ब्याज का ऋण उपलब्ध कराये जाने के साथ ही उनके उत्पादों के क्रय की प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान अपनी किसी भी समस्या के लिये टोल फ्री नम्बर 1905 पर फोन कर त्वरित समाधान प्राप्त कर सकते हैं ।

उन्होंने कहा कि किसानों को बिजली, पानी सहित कृषि सम्बन्धी कार्यों में आवश्यक सहयोग के लिये सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि देहरादून में किसान भवन बनाया गया है जबकि गन्ना किसानों को सहकारी चीनी मिलों के स्तर पर लंबित सौ प्रतिशत गन्ना मूल्य का भुगतान कर दिया गया है।

इसके अलावा, उन्होंने कहा कि धान मूल्य का भुगतान भी बिल प्राप्त होते ही ऑनलाइन 24 घण्टे के अन्दर ही आरटीजीएस के माध्यम से उनके खाते में किया जा रहा है ।

इस अवसर पर किसान यूनियन, तोमर गुट, ने प्रत्येक जनपद में किसान भवन बनाये जाने तथा किसानों को पेंशन दिये जाने सहित कई मांगे रखीं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Uttarakhand government committed to solve the problems of farmers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे