उत्तराखंड: नाबालिग किशोरी का अपहरण करने वाला आरोपी गिरफ्तार
By भाषा | Updated: November 21, 2021 23:14 IST2021-11-21T23:14:08+5:302021-11-21T23:14:08+5:30

उत्तराखंड: नाबालिग किशोरी का अपहरण करने वाला आरोपी गिरफ्तार
उत्तरकाशी (उत्तराखंड), 21 नवंबर उत्तरकाशी जिला पुलिस ने पुरोला जिले से अपह्रत एक किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया और अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि आरोपी अरविंद सिंह राणा के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है। पुरोला के थाना प्रभारी अशोक कुमार ने रविवार को बताया कि 12 नवंबर को नौगांव क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग पुत्री के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी।
मामले में पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने एक विशेष टीम गठित की, जिसने शनिवार देर रात देहरादून जिले के सहसपुर क्षेत्र से किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया और आरोपी राणा को गिरफ्तार कर लिया। राणा उत्तरकाशी जिले के बड़कोट क्षेत्र के भाटिया गांव का निवासी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।