उत्तराखंड पंचायत चुनावः जोश को सलाम, 105 साल की तारा देवी और 103 वर्षीय कस्तूरी देवी ने अपना वोट डाला, कहा- वोट से चोट करो

By ज्ञानेश चौहान | Published: October 5, 2019 06:40 PM2019-10-05T18:40:14+5:302019-10-05T18:45:04+5:30

देश में शाम चार बजे तक कुल 58 फीसदी मतदान हुआ। वहीं,  देहरादून के रायपुर में  चार बजे तक 74.39 तो डोईवाला में 62.39 फीसदी मतदान हुआ।

Uttarakhand: 105-year-old Tara Devi and 103-year-old Kasturi Devi cast their vote | उत्तराखंड पंचायत चुनावः जोश को सलाम, 105 साल की तारा देवी और 103 वर्षीय कस्तूरी देवी ने अपना वोट डाला, कहा- वोट से चोट करो

उत्तराखंड: पंचायत चुनाव में 105 वर्षीय तारा देवी और 103 वर्षीय कस्तूरी देवी ने अपना वोट डाला

Highlightsदानपुर मतदान केंद्र पर बुजुर्ग हीरा लाल हार्ट पेशेंट होने के बावजूद मतदान को पहुंचे।अल्मोड़ा में शाम चार बजे तक के आए आंकड़ों के अनुसार 54.10 फीसदी मतदान हुआ है।


उत्तराखंड में आज पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान हुआ। उत्तरकाशी के डुंडा ब्लॉक के ग्राम पंचायत रनाड़ी में एक मतदान केंद्र पर 105 वर्षीय तारा देवी और 103 वर्षीय कस्तूरी देवी ने अपना वोट डाला। ऊधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर विकासखंड में दानपुर मतदान केंद्र पर बुजुर्ग हीरा लाल हार्ट पेशेंट होने के बावजूद मतदान को पहुंचे।



 

चार बजे तक कुल 58 फीसदी मतदान
प्रदेश में शाम चार बजे तक कुल 58 फीसदी मतदान हुआ। वहीं,  देहरादून के रायपुर में  चार बजे तक 74.39 तो डोईवाला में 62.39 फीसदी मतदान हुआ। अल्मोड़ा में शाम चार बजे तक के आए आंकड़ों के अनुसार 54.10 फीसदी मतदान हुआ है। जिसमें कुल 106705 मतदाताओं ने मतदान किया। वहीं, नैनीताल में पिथौरागढ़ में 56.30 फीसदी मतदान हुआ। 

Web Title: Uttarakhand: 105-year-old Tara Devi and 103-year-old Kasturi Devi cast their vote

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे