उत्तर प्रदेश: मुख्तार अंसारी और उसके भाई अफजाल के खिलाफ हत्या केस में आज आएगा फैसला, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

By अंजली चौहान | Published: April 29, 2023 12:32 PM2023-04-29T12:32:12+5:302023-04-29T13:01:05+5:30

मुख्तार अंसारी और उसके भाई अफजाल अंसारी के खिलाफ आज गाजीपुर के एमपी-एमएलए कोर्ट में हत्या और अपहरण के मामले में फैसला सुनाया जाना है।

Uttar Pradesh Verdict in murder case against Mukhtar Ansari his elder brother & Ghazipur BSP MP Afzal Ansari security visuals from Ghazipur security tightened | उत्तर प्रदेश: मुख्तार अंसारी और उसके भाई अफजाल के खिलाफ हत्या केस में आज आएगा फैसला, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

फाइल फोटो

Highlightsगैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी पर भाजपा विधायक की हत्या केस में आज फैसला होगाअफजाल को अगर कोर्ट से सजा मिलेगी तो उसकी संसद सदस्यता रद्द हो जाएगीदोनों भाईयों पर साल 2007 में मुकदमा दर्ज हुआ था

गाजीपुर: गैंगस्टर से राजनेता बने मुख्तार अंसारी और उसके बड़े भाई अफजाल अंसारी के खिलाफ गाजीपुर एमपी-एमएलए कोर्ट में फैसला सुनाया जाना है।

अफजाल अंसारी पर हत्या और अपहरण का मामला दर्ज है जिस पर आज फैसला आ सकता है। फैसले से पहले अदालत परिसर और आस-पास सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी कर दी गई है।

गौरतलब है कि इस केस में करीब 15 साल बाद शनिवार को फैसला सुनाया जाना है जिसके कारण सबकी निगाहें इसी पर टिकी हुई है। 

बसपा सांसद अफजाल अंसारी और पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत केस चल रहा है। उच्च सत्र न्यायाधीश प्रथम/एमपी एमएलए कोर्ट दुर्गेश कुमार की कोर्ट में इस मामले में बहस एक अप्रैल को ही पूरी हो चुकी थी।

गौरतलब है कि अगर इस मामले में अफजाल अंसारी को दो साल से अधिक की सजा होती है तो उनकी संसद सदस्यता चली जाएगी। 

दरअसल, गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार पर बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय और नंदकिशोर गुप्ता रुंगटा की हत्या मामले में गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज है।

वहीं, उसके भाई अफजाल पर बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय की हत्या के मामले में दर्ज केस के आधार पर गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज है। दोनों भाईयों के खिलाफ मुहम्मदाबाद थाने में 2007 में दर्ज हुआ था।

इससे पहले इसी साल जनवरी में पुलिस ने मुख्तार अंसारी के खिलाफ साल 2001 की उसरी चट्टी गैंगवार की घटना के सिलसिले में हत्या का मामला दर्ज किया था। अंसारी के खिलाफ गाजीपुर के पीएस मोहम्मदाबाद में भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया था।

जानकारी के अनुसार, बांदा जेल में बंद मुख्तार को कोर्ट में वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए पेश किया जाएगा जबकी उसका भाई कोर्ट पहुंच चुका है। अब से कुछ ही देर में मामले में फैसला आ सकता है।

फैसले के मद्देनजर इलाके में सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी कर दी गई है। अतिरिक्त पुलिस बल को इलाके में तैनात कर दिया गया है। मामले में इससे पहले 15 अप्रैल को फैसला आने वाला था लेकिन उसे टाल दिया गया। 

Web Title: Uttar Pradesh Verdict in murder case against Mukhtar Ansari his elder brother & Ghazipur BSP MP Afzal Ansari security visuals from Ghazipur security tightened

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे