सुलतानपुर (उत्तर प्रदेश), 20 जून जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र में रविवार को एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि हादसा कामतागंज बाजार के पास हुआ। दोनों मृतकों की पहचान दिनेश दुबे (45) और धीरज (17) के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। विधिक कार्रवाई की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।