Corona: उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के मरीजों की संख्या हुई 343, इलाज के बाद 26 लोग हो चुके हैं ठीक

By सुमित राय | Published: April 8, 2020 06:24 PM2020-04-08T18:24:33+5:302020-04-08T18:24:33+5:30

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 343 हो गई है, जिनमें से 187 तबलीगी जमात से जुड़े मामले हैं।

Uttar Pradesh stands at 343 including 26 people who have completely recovered and discharged | Corona: उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के मरीजों की संख्या हुई 343, इलाज के बाद 26 लोग हो चुके हैं ठीक

यूपी में 26 लोग उपचार के बाद संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर जा चुके हैं। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsअब तक उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से तीन लोगों की मौत हुई है।कोरोना से मरने वाले मरीज मेरठ, बस्ती और वाराणसी के रहने वाले थे।

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है और बुधवार को कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर 343 हो गई। उत्तर प्रदेश में तीन लोगों की इस महामारी से मौत हुई है, जबकि 26 लोग इलाज के बाद ठीक भी हो चुके हैं।


प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने संवाददाताओं से कहा, '343 मामलों में से 187 तबलीगी जमात से जुड़े मामले हैं, जबकि 26 लोग उपचार के बाद संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर जा चुके हैं।'

उन्होंने बताया कि शामली की एक महिला मरीज संक्रमण मुक्त हो चुकी हैं और आज रात उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिलने की संभावना है। अब तक राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से तीन लोगों की मौत हुई है, जो मेरठ, बस्ती और वाराणसी के रहने वाले थे।

उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक एचसी अवस्थी ने बताया कि 1573 लोग जो तब्लीगी जमात से जुड़े हुए हैं, उनमें से 1268 लोगों की पहचान कर ली गई है और उन्हें क्वारनटीन किया गया है। तब्लीगी जमात से जुड़े 323 विदेशियों की भी पहचान की गई है और उन्हें भी क्वारनटीन किया गया है।

बता दें उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 343 पहुंच गई है, जबकि तीन लोग इस महामारी से अपनी जान गंवा चुके हैं। वहां 26 लोग अब तक कोरोना वायरस से ठीक भी हो चुके हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अब तक देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण के 5194 कंफर्म मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 149 लोगों की मौत हो चुकी है और 402 लोग ठीक भी हुए हैं।

Web Title: Uttar Pradesh stands at 343 including 26 people who have completely recovered and discharged

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे