मुजफ्फरनगर (उप्र), 31 मई उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में आपसी रंजिश के कारण दो समूहों के बीच हुयी झड़प में कम से कम छह लोग घायल हो गये । पुलिस ने सोमवार को इसकी जानकारी दी ।
पुलिस ने बताया कि छपार पुलिस थाने में 40 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है । उन्होंने बताया कि यह घटना छपार गांव में शाम को हुयी।
थानेदार यशपाल सिंह के अनुसार, रिपोर्ट में 20 लोगों को नामजद किया गया है जिनमें से सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
सिंह ने बताया कि घटना में घायल हुये लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।