मुजफ्फरनगर, 27 मई उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक भाजपा नेता के साथ कथित रूप से दुर्व्यवहार करने के आरोप में एक पुलिस उप निरीक्षक का तबादला कर दिया गया है जबकि एक कांस्टेबल को निलंबित किया गया है।
पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि भाजपा के जिला सचिव सुनील दर्शन के साथ दुर्व्यवहार करने को लेकर उप निरीक्षक जयप्रकाश भाष्कर और कांस्टेबल राहुल त्यागी के खिलाफ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव की शिकायत पर यह कार्रवाई की गयी।
उन्होंने बताया कि कई लोगों ने आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर कोतवाली पुलिस थाने के सामने प्रदर्शन किया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।