"शहर क्या शायर क्या....उम्मीद है कि फ़िराक़ गोरखपुरी की ऐसी तौहीन नहीं होगी", यूपीएचईएससी की वेबसाइट पर शायरों के नाम के विवाद पर ओवैसी का तंज

By आजाद खान | Published: December 29, 2021 09:09 AM2021-12-29T09:09:18+5:302021-12-29T09:12:16+5:30

आयोग के वेबसाइट पर मशहूर सायर और कविओं के नाम के साथ छेड़छाड़ सोच-समझकर किया गया या तकनीकी कारणों से हुआ, यह तो जांच के बाद ही स्पष्ट होगा।

uttar pradesh news UPHESC website show famous poets surname changed from akbar Allahabadi to Prayagraj sparks controversies owaisi tweet | "शहर क्या शायर क्या....उम्मीद है कि फ़िराक़ गोरखपुरी की ऐसी तौहीन नहीं होगी", यूपीएचईएससी की वेबसाइट पर शायरों के नाम के विवाद पर ओवैसी का तंज

"शहर क्या शायर क्या....उम्मीद है कि फ़िराक़ गोरखपुरी की ऐसी तौहीन नहीं होगी", यूपीएचईएससी की वेबसाइट पर शायरों के नाम के विवाद पर ओवैसी का तंज

Highlightsयूपीएचईएससी की वेबसाइट पर मशहूर सायर और कविओं के नाम बदल जाने का नया विवाद शुरू हुआ है।इस पर शायर, कवि और नेताओं ने भी अपनी नाराजगी जताई है। आयोग की अगर माने तो यूपीएचईएससी की वेबसाइट को हैक कर यह छेड़छाड़ किया गया है।

भारत:उत्तर प्रदेश में अब मशहूर सायर और कवियों के नाम भी बदले जा रहे हैं जिसे लेकर एक नया विवाद शुरू हो गया है। दरअसल उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग (यूपीएचईएससी) की वेबसाइट पर महशूर शायर अकबर इलाहाबादी के अलावा और शायर और कविओं के नाम से छेड़छाड़ किया गया है। वेबसाइट के ‘एबाउट इलाहाबाद’ वाले कॉलम में शायर का नाम अकबर इलाहाबादी की जगह अकबर प्रयागराज दिख रहा है। इसे लेकल खूब बवाल भी हो रहा है और इसका विरोध करने वाले में शायर, कवि, नेता जैसे असदुद्दीन ओवैसी भी शामिल हैं।

और किन किन शायर-कवियों के नाम गए बदले

यूपीएचईएससी की वेबसाइट पर अकबर इलाहाबादी के अलावा और भी शायर और कवि हैं जिनका नाम बदला गया है। वेबसाइट पर मशहूर शायर और कविओं के नाम के टाइटल से अलाहाबाद  बदलकर तेज प्रयागराज और राशिद प्रयागराज कर दिया गया है। इस पर कवि श्लेष गौतम और षैलेन्द्र माथुर समेत कांग्रेस लीडर इरशाद उल्लाह और एआईएमआईएम चीफ असद्दुदीन ओवैसी ने कड़ा ऐतराज जताया है। ओवैसी ने ट्वीट कर कहा, ”शहर क्या शायर क्या?! उत्तर प्रदेश में बाबा सबके नाम बदल रहे हैं। अकबर इलाहाबादी का नाम बदल कर प्रयागराजी कर दिया गया है। उम्मीद है के फ़िराक़ गोरखपुरी की ऐसी तौहीन नहीं होगी! ये अजीब सितम है अजीब जफ़ा कि यहां न रहे तो कहीं न रहे!”

विवाद के बाद आयोग ने दी सफाई

मशहूर सायरों और कवियों के नाम बदलने के इस विवाद पर आयोग ने अपनी सफाई दी है। इस पर आयोग के अध्यक्ष प्रो. ईश्वर शरण विश्वकर्मा ने कहा कि मंगलवार को यूपीएचईएससी की वेबसाइट को हैक कर लिया गया था और यह छेड़छेड़ की गई है। उन्होंने इस मामले में एक शिकायत भी की है। पीटीआई के मुताबिक, बाद में वेबसाइट को ठीक कर लिया गया और उस पर काम जारी है। 

Web Title: uttar pradesh news UPHESC website show famous poets surname changed from akbar Allahabadi to Prayagraj sparks controversies owaisi tweet

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे