Uttar Pradesh Municipal Elections: आप ने यूपी में 763 प्रभारी किए नियुक्ति, भाजपा, सपा और बसपा से आगे, इन मुद्दों पर लड़ेगी चुनाव

By राजेंद्र कुमार | Published: April 7, 2023 06:12 PM2023-04-07T18:12:59+5:302023-04-07T18:14:21+5:30

Uttar Pradesh Municipal Elections: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), प्रमुख विपक्षी दल समाजवादी पार्टी(सपा), बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और कांग्रेस ने अभी तह नगर निकायों के लिए प्रभारी नियुक्त नहीं किए है.

Uttar Pradesh Municipal Elections 2023 AAP appointed in-charge 763 BJP, SP, BSP behind contest civic elections slogan half house tax, water tax waiver | Uttar Pradesh Municipal Elections: आप ने यूपी में 763 प्रभारी किए नियुक्ति, भाजपा, सपा और बसपा से आगे, इन मुद्दों पर लड़ेगी चुनाव

यूपी में निकाय चुनाव के लिए आरक्षण की प्रक्रिया पूरी हो गई है.

Highlightsवार्ड व चेयरमैन के 270 प्रत्याशियों के नाम लगभग तय हो गए हैं. चुनाव में ‘हाउस टैक्स हाफ और वाटर टैक्स माफ’ के नारे के साथ मैदान में उतरने का ऐलान भी कर दिया है. यूपी में निकाय चुनाव के लिए आरक्षण की प्रक्रिया पूरी हो गई है.

लखनऊः उत्तर प्रदेश में अगले सप्ताह के शुरू में ही निकाय चुनावों की घोषणा हो सकती है. इसके ध्यान में रखते हुए आम आदमी पार्टी (आप) ने यूपी के 763 नगर निकायों के लिए प्रभारियों की नियुक्ति कर दी है. इसके साथ साथ ही पार्टी में वार्ड, मेयर और चेयरमैन स्तर पर प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है.

 

अभी तक वार्ड व चेयरमैन के 270 प्रत्याशियों के नाम लगभग तय हो गए हैं. जबकि सूबे की सत्ता पर काबिज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), प्रमुख विपक्षी दल समाजवादी पार्टी(सपा), बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और कांग्रेस ने अभी तह नगर निकायों के लिए प्रभारी नियुक्त नहीं किए है.

यही नहीं आप ने तो यूपी में नगर निकाय चुनाव में ‘हाउस टैक्स हाफ और वाटर टैक्स माफ’ के नारे के साथ मैदान में उतरने का ऐलान भी कर दिया है. आप के राज्यसभा सांसद और यूपी प्रभारी संजय सिंह के अनुसार, उनकी पार्टी यूपी के 17 नगर निगमों और 763 नगर निकायों में पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी. और अब यूपी में निकाय चुनाव के लिए आरक्षण की प्रक्रिया पूरी हो गई है.

सीटों के आरक्षण भी घोषित हो गए हैं  तथा लोगों से आपत्तियां मांगने की तिथि भी पूरी हो चुकी है. अब जल्दी निकाय चुनाव की घोषणा होगी. और पार्टी यूपी के सभी 17 नगर निगमों में पहली बार अपने प्रत्याशी खड़ा करेंगी. संजय सिंह के मुताबिक, पार्टी ने 763 नगर निकायों के लिए अपने प्रभारी घोषित कर दिए हैं.

निकाय चुनाव में वार्ड, मेयर और चेयरमैन के पद के प्रत्याशियों के लिए चयन की प्रक्रिया भी आरंभ कर दी गई है. पार्टी संगठन की तरफ से अभी तक वार्ड के स्तर पर और चेयरमैन के चुनाव के लिए लगभग 270 नाम प्रस्तावित किए हैं. अब जैसे ही यूपी में नगर निकाय चुनाव की घोषणा होगी, पार्टी चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के नामों का ऐलान करेगी. 

संजय सिंह ने बताया कि पार्टी निकाय चुनाव में " हाउस टैक्स हाफ, वॉटर टैक्स माफ " के नारे के तहत मैदान में उतरेगी. इसके अलावा शहर की सफाई के साथ ही सफाई कर्मियों की सुरक्षा का मुद्दा भी प्रमुख रहेगा. पार्टी दिल्ली की तर्ज पर यूपी में भी बिजली, पानी, साफ-सफाई, चिकित्सा और बेहतर शिक्षा देने के वादे के साथ जनता के बीच अपनी बात रखेगी.

संजय सिंह का कहना है कि निकाय चुनाव के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री और पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल भी यूपी के कई जिलों में प्रचार करने आएंगे. संजय सिंह का दावा है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हवा हवाई वादों से ऊबी यूपी की जनता निकाय चुनाव में भाजपा को सबक सीखते हुए आप के उम्मीदवारों को अपना आशीर्वाद देगी. 

Web Title: Uttar Pradesh Municipal Elections 2023 AAP appointed in-charge 763 BJP, SP, BSP behind contest civic elections slogan half house tax, water tax waiver

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे