लाइव न्यूज़ :

कर्नाटक के बाद यूपी में माहौल बनाने में जुटेगी कांग्रेस, जातीय जनगणना और ओबीसी आरक्षण को लेकर अभियान चलाएगी

By राजेंद्र कुमार | Updated: May 25, 2023 19:43 IST

उत्तर प्रदेशः जातीय जनगणना और ओबीसी आरक्षण बढ़ाने के लिए जिलेवार आंदोलनों की रूपरेखा तय की जाएगी. पूर्व कैबिनेट मंत्री स्व.चंद्रजीत यादव की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में यह फैसला किया गया है.

Open in App
ठळक मुद्देसम्मेलन में मंडलवार नेताओं की जिम्मेदारी भी तय की जाएगी. ओबीसी का आरक्षण बढ़ाकर आबादी के अनुपात में सुनिश्चित किए जाने की मांग की गई है. समानुपातिक रूप से पिछड़ा, अति पिछड़ा व सर्वाधिक पिछड़ा वर्ग में विभाजन किया जाए.

लखनऊः कर्नाटक में मिली जीत के बाद अब कांग्रेस उत्तर प्रदेश में अपने पक्ष में माहौल बनाने में जुटेगी. इसके लिए पार्टी सूबे में जातीय जनगणना और ओबीसी आरक्षण को लेकर अभियान चलाएगी. गुरुवार को पार्टी मुख्यालय में सामाजिक न्याय के पुरोधा और पूर्व कैबिनेट मंत्री स्व.चंद्रजीत यादव की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में यह फैसला किया गया है.

 

इस कार्यक्रम में प्रदेश भर से पार्टी के पिछड़े नेता और पदाधिकारी शामिल हुए. इस कार्यक्रम में यह तय हुआ है कि प्रदेश भर में जल्दी ही मंडल सम्मेलन शुरू किए जाएंगे. इन सम्मेलनों में जिसमें जातीय जनगणना और ओबीसी आरक्षण बढ़ाने के लिए जिलेवार आंदोलनों की रूपरेखा तय की जाएगी.

सम्मेलन में मंडलवार नेताओं की जिम्मेदारी भी तय की जाएगी. जातीय जनगणना और आरक्षण बढ़ाने के लिए सड़क से सदन तक संघर्ष करने का खाका भी कार्यक्रम में नेताओं ने तय किया है. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अशोक सिंह के अनुसार, प्रदेश में पिछड़ी जाति के पार्टी पदाधिकारी और संगठनकर्ता पिछले चार महीने पिछड़ी जातियों की छोटी-छोटी बैठकें कर रहे थे.

मुजफ्फरनगर, मऊ, देवरिया, इलाहाबाद, कानपुर और लखनऊ में इस तरह की बैठकें पिछले महीने में हुई थी. इसी क्रम में गुरुवार को स्व. चंद्रजीत यादव की पुण्यतिथि पर जातीय जनगणना और ओबीसी आरक्षण को लेकर सम्मेलन हुआ. जिसमें चार प्रस्ताव पारित किए गए. 

ये प्रस्ताव हुए पारित: 

अशोक सिंह के अनुसार, पहले प्रस्ताव में कहा गया है कि सामाजिक न्याय की अवधारणा बिना जातीय जनगणना के पूरा नहीं हो सकती. लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए जातीय जनगणना जरूरी है. दूसरे प्रस्ताव में आरक्षण की 50 फीसदी की सीमा को तत्काल हटाया जाए की मांग की गई है ताकि पिछड़ी जातियों को उनकी आबादी के अनुपात में आरक्षण मिले.

तीसरे प्रस्ताव में ओबीसी का आरक्षण बढ़ाकर आबादी के अनुपात में सुनिश्चित किए जाने की मांग की गई है और चौथे प्रस्ताव में कहा गया है कि पिछडे़ वर्ग का उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति के आधार पर समानुपातिक रूप से पिछड़ा, अति पिछड़ा व सर्वाधिक पिछड़ा वर्ग में विभाजन किया जाए.

अशोक सिंह का कहना है कि आज जो फैसला हुआ है, उसके आधार पर अब प्रदेश भर में ‘जातीय जनगणना कराओ ओबीसी आरक्षण बढ़ाओ’के नाम से सम्मेलन आयोजित होंगे. हम लोग चाहते हैं कि जातीय जनगणना कराई जाए.

पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी जातीय जनगणना कराने का पक्षधर हैं और इस संबंध में आयोजित होने वाले सम्मेलन में राहुल गांधी तथा प्रियंका गांधी को भी आमंत्रित किया जाएगा. यूपी कांग्रेस अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने दावा किया है कि जल्दी ही मंडलों में आयोजित होने वाले सम्मेलनों की तारीख तय कर ली जाएगी. 

टॅग्स :उत्तर प्रदेशकांग्रेसकर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023प्रियंका गांधीराहुल गांधीलखनऊ
Open in App

संबंधित खबरें

भारतलोकसभा, विधानसभा के बाद स्थानीय निकाय चुनावों के बीच नेताओं की आवाजाही?, राजनीति की नई शक्ल बनता दलबदल

कारोबारविपक्ष फ्रस्ट्रेशन में हैं, कुछ भी बयान देते हैं, सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा-जनता ने कांग्रेस की नीतियों को पूरी तरह से नकार दिया

भारतसतीश जारकिहोली के रात्रिभोज में पहुंचे मुख्यमंत्री सिद्धरमैया?, शिवकुमार ने कहा, रात्रिभोज पर मिलने में क्या गलत है?, क्या हम कह सकते रात्रिभोज मत करो?

भारतVIDEO: सपा सांसद जया बच्चन का सरकार पर गंभीर आरोप, देखें वायरल वीडियो

भारतParliament winter session: शीतकालीन सत्र समाप्त?, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के साथ सभी विपक्षी दलों से मिले पीएम मोदी, चाय के साथ चर्चा

भारत अधिक खबरें

भारतअपनी गाड़ी के लिए PUC सर्टिफिकेट कैसे बनाएं? जानिए डाउनलोड करने का आसान तरीका

भारतकर्मचारियों के लिए खुशखबरी! EPFO ने किए 2 बड़े अपडेट, अब मिलेगा ये फायदा

भारतचुनाव वाले तमिलनाडु में SIR के बाद ड्राफ्ट वोटर लिस्ट से 97 लाख नाम हटा गए

भारतGujarat: एसआईआर के बाद गुजरात की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी, 73.7 लाख वोटर्स के नाम हटाए गए

भारतबृहन्मुंबई महानगरपालिका 2026ः सभी 227 सीट पर चुनाव, 21 उम्मीदवारों की पहली सूची, देखिए पूरी सूची