उत्तर प्रदेश : मुजफ्फरनगर में राज्य सरकार के प्रचार वाहन को रोकने के मामले में बीकेयू के आठ सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज

By भाषा | Updated: July 28, 2021 21:48 IST2021-07-28T21:48:33+5:302021-07-28T21:48:33+5:30

Uttar Pradesh: Case registered against eight members of BKU for stopping state government's campaign vehicle in Muzaffarnagar | उत्तर प्रदेश : मुजफ्फरनगर में राज्य सरकार के प्रचार वाहन को रोकने के मामले में बीकेयू के आठ सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज

उत्तर प्रदेश : मुजफ्फरनगर में राज्य सरकार के प्रचार वाहन को रोकने के मामले में बीकेयू के आठ सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज

मुजफ्फरनगर, 28 जुलाई उत्तर प्रदेश पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के एक प्रचार वाहन को कथित रूप से रोकने, उसके चालक के साथ दुर्व्यवहार करने और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में भारतीय किसान संघ (बीकेयू) के आठ सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों के मुताबिक एक मिनी ट्रक, जिस पर मोदी और योगी आदित्यनाथ के पोस्टर भी थे, उसे मंगलवार को दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर जिले के छपर गांव में एक टोल प्लाजा पर भारतीय किसान संघ (बीकेयू) के सदस्यों द्वारा रोक लिया गया।

छपर गांव के थाना प्रभारी प्रेम प्रकाश शर्मा ने कहा कि मिनी ट्रक के चालक नितिन कुमार की शिकायत के आधार पर पुलिस ने बीकेयू के कार्यकर्ताओं के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 147 (दंगा करने), 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाने), 341 (गलत तरीके से रोकने), 504 (जानबूझकर किसी का अपमान करने), 506 (आपराधिक धमकी) और 427 (शरारत) के तहत मामला दर्ज किया है।

प्रदर्शन कर रहे बीकेयू के कार्यकर्ताओं ने मिनी ट्रक के चालक को कथित तौर पर लौटने पर मजबूर किया और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं समेत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी भी की। इस घटना को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन कर बीकेयू के सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Uttar Pradesh: Case registered against eight members of BKU for stopping state government's campaign vehicle in Muzaffarnagar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे