उत्तर प्रदेश : बुलंदशहर में कार और ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर, दो लोगों की मौत

By भाषा | Updated: August 9, 2021 19:49 IST2021-08-09T19:49:23+5:302021-08-09T19:49:23+5:30

Uttar Pradesh: Car and tractor trolley collide in Bulandshahr, two killed | उत्तर प्रदेश : बुलंदशहर में कार और ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर, दो लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश : बुलंदशहर में कार और ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर, दो लोगों की मौत

बुलंदशहर (उप्र), नौ अगस्त उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में सोमवार को एक कार सड़क किनारे खड़ी हुई ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई, जिसके कारण कार में सवार दो लोगों की मौत हो गयी जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक यह दुर्घटना अनूपशहर क्षेत्र के सुनाई की पैंथ गांव में हुई। टक्कर इतनी भीषण थी की साहिबाबाद के जीतू (21) और बदायूं के रहने वाले अजीत (38) की मौके पर ही मौत हो गयी। दुर्घटना में अनीता (38) और नीलम (12) गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया।

पुलिस के मुताबिक चारों लोग साहिबाबाद से उझानी की ओर जा रहे थे। संभवत: कार के चालक की आंख लग गयी, जिसके कारण यह हादसा हुआ।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Uttar Pradesh: Car and tractor trolley collide in Bulandshahr, two killed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे