मथुरा, 15 जुलाई: उत्तर प्रदेश में यमुना एक्सप्रेस-वे पर आए दिन अलग अलग हादसों के बारे में पता चल रहा है। रविवार को हुए ऐसे ही एक सड़क हादसे के दौरान एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। खबरों की मानें तो एक कार खड़े ट्रक में जा घुसी। हादसे की खबर पाकर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची लेकिन चार सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जिसके बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ये भी पढ़ें: दिल्ली: साकेत कोर्ट के चैंबर महिला वकील के साथ रेप, आरोपी गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि कार की स्पीड समान्य से बहुत ज्यादा थी और रफ्तार कार अनियंत्रित होने के कारण अचानक जाकर खड़े ट्रक से टकरा गई। जिसके बाद कार के परखच्चे उड़ गए है। बताया जा रहा है कि कार सवार लोग मूल रूप से कानपुर के निवासी थे। और हादसे के दौरान ये लोग आगरा से नोएडा जा रहे थे। इस हादसे के बाद घटनास्थल पर हडकंप मच गया। पुलिस ने बताया कि मरने वालों में दो महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं।
ये भी पढ़ें: UP: मिर्जापुर में विपक्ष पर बरसे पीएम मोदी, कहा- पिछली सरकारों ने केवल दिए अधूरे प्रोजेक्ट
वहीं, दूसरी ओर राजस्थान के अजमेर जिले के गांधीनगर थाना क्षेत्र में रविवार को सुबह एक अनियंत्रित कार ट्रक में जा घुसी जिससे कार में सवार एक महिला की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि जयपुर से अजमेर जा रही अनियंत्रित कार सड़क के किनारे खडे़ ट्रक में जा घुसी जिससे कार में सवार दुर्गा 25 की मौत हो गई।उन्होंने बताया कि मृत कांस्टेबल की भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिये अजमेर जा रही थी। घायलों को अजमेर के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है। पुलिस मामलें की जांच कर रही है।
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!