बीजेपी के 8 विधायकों को धमकी, 3 दिन के अंदर 10 लाख दो वरना...

By पल्लवी कुमारी | Updated: May 23, 2018 09:25 IST2018-05-23T09:25:31+5:302018-05-23T09:25:31+5:30

पुलिस ने आरोपियों की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के साथ एटीएस और एसटीएफ की टीम भी काम कर रही है। 

Uttar pradesh 8 BJP MLA get threat call or message demanding 10 lakh otherwise killed his family | बीजेपी के 8 विधायकों को धमकी, 3 दिन के अंदर 10 लाख दो वरना...

बीजेपी के 8 विधायकों को धमकी, 3 दिन के अंदर 10 लाख दो वरना...

लखनऊ, 23 मई: उत्तर प्रदेश के बीजेपी के आठ विधायकों और एक पूर्व विधायक को किसी अनजान शख्स ने जान से मारने की धमकी दी है। शख्स ने व्हाट्सएप्प पर मैसेज करके आठ विधायक और पूर्व विधायक से दस-दस लाख रुपए की मांग की है। 

शख्स ने यह भी लिखा है कि अगर तीन दिनों के भीतर दस-दस लाख रुपए नहीं मिले तो विधायक और उनके परिवार वालों को जान से मार देंगे। दो विधायक ने इस मामले में  हजरतगंज थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने आरोपियों की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के साथ एटीएस और एसटीएफ की टीम भी काम कर रही है। 

बिजनसमैन ने पत्नी और दो बेटियों की सोते वक्त गोली मार की हत्या, वजह बेहद दर्दनाक

पुलिस के मुताबिक महोली के विधायक शशांक त्रिवेदी ने महानगर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। वहीं, लखनऊ उत्तरी से बीजेपी विधायक नीरज बोरा, डिबाई की विधायक अनीता लोध, मोहम्मदी के विधायक मृगेंद्र प्रताप सिंह, और गोरखपुर के चिल्लूपार से पूर्व विधायक राजेश त्रिपाठी ने पुलिस अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर इस बारे में जानकारी दी है। 

विधायक शशांक त्रिवेदीस जो लखनऊ महानगर में रहते हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि सोमवार( 21 मई) को रात दो बजे उन्हें व्हाट्सएप्प पर मैसेज पर एक के बाद एक आठ मैसेज आए। मैसेज में लिखा था, मैं हूं अली बुदेश भाई, उसके बाद दस लाख रुपए फिरौती मांग कर परिवार को जान से मारने की धमकी दी है।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें

Web Title: Uttar pradesh 8 BJP MLA get threat call or message demanding 10 lakh otherwise killed his family

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे