उत्तर प्रदेश में 12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द, सीएम योगी आदित्यनाथ की बैठक के बाद फैसला
By विनीत कुमार | Updated: June 3, 2021 15:16 IST2021-06-03T12:45:39+5:302021-06-03T15:16:15+5:30
सीबीएसई और कई अन्य राज्यों के बाद अब उत्तर प्रदेश बोर्ड ने भी 12वीं की परीक्षा को रद्द कर दिया है। कोरोना महामारी को देखते हुए ये फैसला लिया गया।

यूपी में 12वीं बोर्ड की परीक्षा रद्द
लखनऊ: कोरोना महामारी के संकट को देखते हुए उत्तर प्रदेश में 12वीं की बोर्ड की परीक्षा रद्द कर दी गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में गुरुवार को हुई बैठक में इस संबंध में फैसला लिया गया।
यूपी की अपनी बोर्ड की 12वीं की परीक्षा को रद्द करने की अटकलें पहले से ही लगाई जा रही थी। इससे पहले सीबीएसई की 12वीं बोर्ड की परीक्षा भी रद्द की जा चुकी है। वहीं, बुधवार को मध्य प्रदेश, गुजरात और गोवा ने भी 12वीं की परीक्षा रद्द करने की घोषणा की थी।
यूपी बोर्ड 26 लाख से ज्यादा स्टूडेंट देने वाले थे परीक्षा
यूपी में 10वीं की परीक्षा पहले ही रद्द कर दी गई थी जबकि 12वीं के पेपर को लेकर संशय बरकरार था। इस बार 12वीं की परीक्षा में 26 लाख से ज्यादा स्टूडेंट बैठने वाले थे। ताजा फैसला इनके लिए राहत भरा होगा। परीक्षा रद्द होने के बाद अब नतीजे कैसे जारी किए जाएंगे इसे लेकर फैसला होना बाकी है।
बता दें कि केंद्र सरकार ने कोविड-19 महामारी के मद्देनजर सीबीएसई की 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं रद्द करने का मंगलवार को फैसला लिया था। इसके बाद कल कई राज्यों ने अपने बोर्ड के तहत ऐसी ही घोषणा की। वहीं, कुछ राज्यों ने अगले कुछ दिनों में इस पर फैसला लेने की बात कही थी।
उत्तराखंड, हरियाणा भी 12वीं बोर्ड की परीक्षा को रद्द करने का फैसला ले चुके हैं। वहीं, महाराष्ट्र समेत पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, कर्नाटक ने इस संबंध में कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया है।
इससे पहले पीएम मोदी ने मंगलवार को कहा था कि छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों में परीक्षाओं के आयोजन को लेकर जो चिंता है उसे दूर किया जाना चाहिए। ऐसी तनावपूर्ण स्थिति में छात्रों को परीक्षा में बैठने के लिए मजबूर नहीं किया जाना चाहिए।