अवैध घुसपैठ के रोकने के लिए आव्रजकों की DNA जांच कराएगा अमेरिका

By भाषा | Published: May 2, 2019 02:24 PM2019-05-02T14:24:41+5:302019-05-02T14:24:41+5:30

US to investigate DNA tests of immigrants to prevent illegal infiltration | अवैध घुसपैठ के रोकने के लिए आव्रजकों की DNA जांच कराएगा अमेरिका

अवैध घुसपैठ के रोकने के लिए आव्रजकों की DNA जांच कराएगा अमेरिका

अमेरिकी गृह मंत्रालय का कहना है कि दूसरे देशों से आने वाले आव्रजकों के साथ आने वाले बच्चे उस परिवार का हिस्सा हैं या नहीं, इसकी पुष्टि करने के लिए उनकी डीएनए जांच की जाएगी। अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर कई जगहों पर ‘रैपिड डीएनए’ जांच कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

इस सीमा से हर महीने हजारों की संख्या में अवैध आव्रजक अमेरिका में प्रवेश करते हैं। इनमें कई परिवार भी होते हैं जो अमेरिका में वैध रूप से शरण लेने के इच्छुक होते हैं। विभाग का कहना है कि चूंकि परिवारों को शरण आसानी से मिल जाती है, ऐसे में कुछ लोग दूसरों के बच्चों को अपना परिवार बताने लगते हैं। इसी से बचने के लिए विभाग डीएनए जांच कर रहा है ताकि वास्तविक परिवारों को शरण मिल सके।

Web Title: US to investigate DNA tests of immigrants to prevent illegal infiltration

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे