अमेरिका की उप विदेश मंत्री शेरमन ने विदेश सचिव श्रृंगला से वार्ता की

By भाषा | Published: October 6, 2021 05:19 PM2021-10-06T17:19:26+5:302021-10-06T17:19:26+5:30

US Deputy Secretary of State Sherman talks to Foreign Secretary Shringla | अमेरिका की उप विदेश मंत्री शेरमन ने विदेश सचिव श्रृंगला से वार्ता की

अमेरिका की उप विदेश मंत्री शेरमन ने विदेश सचिव श्रृंगला से वार्ता की

नयी दिल्ली, छह अक्तूबर अमेरिका की उप विदेश मंत्री वेंडी शेरमन और विदेश सचिव हर्षवर्द्धन श्रृंगला ने बुधवार को अफगानिस्तान तथा क्वाड के तहत सहयोग सहित अन्य मुद्दों पर व्यापक चर्चा की ।

शेरमन मंगलवार को तीन दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंची । हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाशिंगटन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ चर्चा की थी ।

शेरमन और श्रृंगला के बीच बैठक के बाद विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया, ‘‘ दोनों ने अफगानिस्तान में उभरती स्थिति तथा खुले, मुक्त एवं समावेशी हिन्द प्रशांत सहित क्वाड के तहत सतत सहयोग जैसे मुद्दों पर चर्चा की । ’’

उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों ने कोविड-19 से लेकर विभिन्न द्विपक्षीय मुद्दों, सुरक्षा एवं रक्षा, आर्थिक, जलवायु, स्वच्छ ऊर्जा तथा लोगों के बीच सम्पर्क आदि की समीक्षा की ।

बागची ने कहा कि विदेश सचिव हर्षवर्द्धन श्रृंगला ने अमेरिका की उप विदेश मंत्री के साथ वैश्चिक बेहतरी के लिये सामरिक गठजोड़ को आगे बढ़ाने के बारे में चर्चा की जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति जो बाइडन की सोच पर आधारित रही।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: US Deputy Secretary of State Sherman talks to Foreign Secretary Shringla

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे