लाइव न्यूज़ :

उर्मिला मातोंडकर ने थामा शिवसेना का दामन, जानें उनके बारे में सबकुछ

By गुणातीत ओझा | Updated: December 2, 2020 02:32 IST

बॉलीवुड अभिनेत्री और अब राजनीति में कदम रख चुकीं उर्मिला मातोंडकर ने आज सोमवार को शिवसेना का दामन थाम लिया है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री व पार्टी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में उन्होंने शिवसेना की सदस्या हासिल की है।

Open in App
ठळक मुद्देउर्मिला मातोंडकर ने आज सोमवार को शिवसेना का दामन थाम लिया है।उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में उन्होंने शिवसेना की सदस्यता हासिल की है।

बॉलीवुड अभिनेत्री और अब राजनीति में कदम रख चुकीं उर्मिला मातोंडकर ने आज सोमवार को शिवसेना का दामन थाम लिया है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री व पार्टी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में उन्होंने शिवसेना की सदस्यता हासिल की है। उर्मिला पिछले साल सक्रिय राजनीति में उतरी थीं जब उन्होंने 2019 का लोकसभा चुनाव कांग्रेस के टिकट पर लड़ा था। उस चुनाव के पांच महीने बाद ही उन्होंने कांग्रेस को अलविदा भी कह दिया था। उर्मिला मार्च-2019 में कांग्रेस में शामिल हुईं थीं। अभिनेत्री ने पार्टी में कामकाज के तरीकों पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस को छोड़ दिया था। उर्मिला ने तब अपने बयान में कहा था, 'मेरी राजनीतिक और सामाजिक संवेदनाएं मुंबई कांग्रेस में एक बड़े लक्ष्य पर काम करने की बजाय छोटे घर की राजनीति के लिए इनकार कर रही हैं।' उर्मिला मातोंडकर ने मुंबई नॉर्थ से चुनाव लड़ा था। उनका मुकाबला बीजेपी के गोपाल शेट्टी से था। उर्मिला को इस चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था।

उर्मिला के शिवसेना में शामिल होने के कयास पिछले करीब एक महीने से लगाए जा रहे थे। कुछ ही दिन पहले  शिवसेना ने उर्मिला मातोंडकर को विधान परिषद का सदस्य बनाने के लिए राज्यपाल को नाम भेजा था। महाराष्ट्र की महा विकास अघाड़ी की सरकार ने राज्यपाल के पास 12 नामों की सूची भेजी है। इस लिस्ट में उर्मिला का नाम शामिल है। महाराष्ट्र में फिलहाल शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के गठबंधन वाली सरकार है।

तीनों ही पार्टियों के चार-चार नेताओं का नाम राज्यपाल के पास भेजा था। एनसीपी ने एकनाथ खडसे, राजू शेट्टी, यशपाल भिंगे और आनंद शिंदे का नाम भेजा है। वहीं, कांग्रेस ने रजनी पाटिल, सचिन सावंत, मुझफ्फर हुसैन और अनिरुद्ध वनकर का नाम भेजा है। शिवसेना ने उर्मिला मातोंडकर, चंद्रकांत रघुवंशी, विजय करंजकर और नितिन बानगुडे पाटिल का नाम भेजा है।

आइये आपको बताते हैं उर्मिला मातोंडकर के करियर के बारे में

1980 में फिल्म कलयुग से बाल कलाकार के रूप में सिनेमा जगत में कदम रखने वाली मातोंडकर ने फिल्म नरसिम्हा से अभिनेत्री के रूप में डेब्यू किया था। जो कि 1991 में रिलीज हुई थी। रंगीला, जुदाई, सत्या जैसी फिल्मों में अपनी दमदार भूमिकाओं के साथ उन्होंने खुद को मुख्यधारा के हिन्दी सिनेमा की लोकप्रिय अभिनेत्री के रूप में स्थापित किया। इसके बाद उन्होंने लोगों द्वारा पसंद की जाने वाली फिल्मों की एक लंबी श्रृंखला में काम किया। इनमें कौन, प्यार तूने क्या किया, भूत, और एक हसीना थी फिल्में खूब पसंद की गई थीं। अब देखना यह है कि वह फिल्मों की तरह राजनीति में भी एक लंबी पारी खेल पाती हैं या नहीं।

टॅग्स :उर्मिला मार्तोडकर
Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्कीउर्मिला मातोंडकर क्यों दे रही पति को तलाक? सामने आई मोहसिन अख्तर मीर से अलग होने की वजह

बॉलीवुड चुस्कीकौन हैं मोहसिन अख्तर मीर? जिनसे शादी के 8 साल बाद तलाक ले रहीं उर्मिला मातोंडकर

बॉलीवुड चुस्की'बड़ी गंदी जुबान है, पागलखाने भेज देना चाहिए', 'बिग बैंग थ्योरी' में माधुरी के अपमान पर भड़कीं जया बच्चन, उर्मिला मातोंडकर ने भी किया रिएक्ट

भारतसर्जिकल स्ट्राइक के बयान पर अलग-थलग पड़े दिग्विजय सिंह, राहुल गांधी ने जताई असहमति, भाजपा-आरएसएस पर कहा ये

भारतजम्मू: 'भारत जोड़ो यात्रा' में शामिल हुईं उर्मिला मातोंडकर, राहुल गांधी संग कदमताल करती आईं नजर

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई