उत्तरी दिल्ली नगर निगम के सदन में हुआ हंगामा, विपक्षी ‘आप’ ने महापौर का इस्तीफा मांगा

By भाषा | Updated: February 12, 2021 18:40 IST2021-02-12T18:40:32+5:302021-02-12T18:40:32+5:30

Uproar in North Delhi Municipal Corporation House; Opposition AAP seeks resignation of Mayor | उत्तरी दिल्ली नगर निगम के सदन में हुआ हंगामा, विपक्षी ‘आप’ ने महापौर का इस्तीफा मांगा

उत्तरी दिल्ली नगर निगम के सदन में हुआ हंगामा, विपक्षी ‘आप’ ने महापौर का इस्तीफा मांगा

नयी दिल्ली, 12 फरवरी उत्तरी दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) के सदन में शुक्रवार को विपक्षी आम आदमी पार्टी (आप) के पार्षदों ने नारेबाजी की और महापौर जय प्रकाश का इस्तीफा मांगा।

‘आप’ ने एक दिन पहले ही जय प्रकाश पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे।

वार्षिक बजट को मंजूरी देने के लिए भाजपा के बहुमत वाले सदन की कार्यवाही जैसे ही शुरू हुई, विपक्षी सदस्यों ने विरोध शुरू कर दिया। हालांकि, शोरगुल के बीच ही बजट को मंजूरी दे दी गई।

‘आप’ ने बृहस्पतिवार को दावा किया था कि प्रकाश ने गैर कानूनी तरीके से दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड (डीयूएसआईबी) की जमीन पर अवैध कब्जा कर अपना मकान बनाया है। हालांकि, प्रकाश ने इन आरोपों को आधारहीन बताया है।

महापौर ने कहा, ‘‘जब सदन की कार्यवाही चल रही थी, तब ‘आप’ के सदस्यों ने नारेबाजी की, तख्तियां दिखाईं और कुर्सियों पर चढ़ गए।’’

सदन में नेता प्रतिपक्ष एवं ‘आप’ सदस्य विकास गोयल और पार्टी के अन्य सदस्यों ने तख्तियां दिखाईं, जिसपर लिखा था, ‘भ्रष्ट मेयर, कुर्सी छोड़ो’, ‘भ्रष्ट मेयर, इस्तीफा दो’।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Uproar in North Delhi Municipal Corporation House; Opposition AAP seeks resignation of Mayor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे