उप्र: बाल यौन शोषण मामले में आरोपी कनिष्ठ अभियंता की पत्नी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 28, 2020 21:58 IST2020-12-28T21:58:59+5:302020-12-28T21:58:59+5:30

UP: Wife of junior engineer accused in child sexual abuse case arrested | उप्र: बाल यौन शोषण मामले में आरोपी कनिष्ठ अभियंता की पत्नी गिरफ्तार

उप्र: बाल यौन शोषण मामले में आरोपी कनिष्ठ अभियंता की पत्नी गिरफ्तार

बांदा (उप्र), 28 दिसंबर बाल यौन शोषण मामले में जेल में बंद सिंचाई विभाग के कनिष्ठ अभियंता (जेई) की पत्नी को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के अधिकारियों ने सोमवार को गिरफ्तार किया।

रिमांड मजिस्ट्रेट ने उसे चार जनवरी तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

पॉक्सो अदालत के सहायक शासकीय अधिवक्ता (एडीजीसी) मनोज दीक्षित ने बताया कि सीबीआई के उपाधीक्षक (सीओ) अमित कुमार ने बाल यौन शोषण के आरोप में 18 नवंबर से जेल में बंद सिंचाई विभाग के जेई रामभवन की पत्नी दुर्गावती को उसके नरैनी कस्बे के निजी आवास से गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त को रिमांड मजिस्ट्रेट सिविल जज (सीनियर डिवीजन) भारतेंदु प्रकाश गुप्ता की अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे चार जनवरी तक के लिए जेल भेज दिया गया है। बाल यौन शोषण का आरोपी जेई भी चार जनवरी तक की न्यायिक हिरासत में है।

दीक्षित ने बताया कि जेई की पत्नी दुर्गावती पर पॉक्सो अधिनियम की धारा-17 (बाल यौन शोषण अपराध में मदद करना और छिपाना) और 120बी (षड्यंत्र में शामिल होना) के तहत आरोप है।

गौरतलब है कि सीबीआई ने कथित तौर पर बच्चों का यौन शोषण करने और उनके अश्लील वीडियो व फोटो पॉर्न साइटों को बेचने का एक मामला 31 अक्टूबर को दर्जकर 16 नवंबर को जेई रामभवन को गिरफ्तार किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: UP: Wife of junior engineer accused in child sexual abuse case arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे