उप्र के नगर विकास मंत्री टंडन को कोरोना वायरस का संक्रमण
By भाषा | Updated: April 14, 2021 11:21 IST2021-04-14T11:21:07+5:302021-04-14T11:21:07+5:30

उप्र के नगर विकास मंत्री टंडन को कोरोना वायरस का संक्रमण
लखनऊ, 14 अप्रैल उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन भी कोविड-19 संक्रमण की जद में आ गए हैं।
टंडन ने बुधवार को ट्वीट कर खुद इसकी जानकारी दी।
उन्होंने ट्वीट में कहा "कोविड के प्रारम्भिक लक्षण दिखने पर मैंने अपनी जाँच कराई, जिसकी रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है। डाक्टरों की सलाह पर मैंने स्वयं को घर पर ही पृथकवास में रख लिया है।"
टंडन ने अपील की "विगत दिनों मेरे सम्पर्क में आए हुए लोगों से अनुरोध है कि अपनी जाँच करवा लें।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।